Man ki Baat Survey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' की जानकारी देश की 95 फीसदी से ज्यादा आबादी को है. इस बात की जानकारी एक सर्वे से मिली है. 'मन की बात' कार्यक्रम पर IIM रोहतक ने सर्वे किया है जिसमें कई तरह के सवालों के जवाब तलाशे गए. पता चला है कि देश के 96 फीसदी लोगों को मन की बात कार्यक्रम के बारे में जानकारी है.
23 करोड़ हैं नियमित श्रोता
सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, देश में 23 करोड़ लोग हमेशा 'मन की बात' कार्यक्रम देखते हैं. सर्वे में उत्तर-पश्चिम, पूर्व-दक्षिण क्षेत्र द्वारा डेटा एकत्र किया गया है. इससे पता चला है कि 17.6 प्रतिशत लोग मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर सुनते हैं. वहीं 44.7 प्रतिशत लोग टेलीविजन पर 'मन की बात' कार्यक्रम देखते हैं.
इतना ही नहीं, 37.6 प्रतिशत लोग मोबाइल पर 'मन की बात' कार्यक्रम देखते हैं. 65 प्रतिशत लोग हिंदी में कार्यक्रम सुनते हैं जबकि 18 फीसदी अंग्रेजी में इसे सुनते हैं. देश में लगभग 100 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम एक बार यह कार्यक्रम सुना है जबकि 23 करोड़ लोग इसके नियमित श्रोता हैं.
क्या हुआ है असर?
कार्यक्रम के श्रोताओं पर इसके असर की जानकारी पाने पर पता चला है कि 60 प्रतिशत लोगों में राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में योगदान देने का जज़्बा विकसित हुआ है. इसके अलावा 63 फीसदी लोगों का मानना है कि उनका रवैया सरकार के प्रति सकारात्मक हुआ है. वहीं 59 फीसदी को लगता है कि उनका विश्वास सरकार पर बढ़ा है जबकि 73 फीसदी लोग सरकार के कामों और देश की प्रगति को लेकर आशावादी हैं.