scorecardresearch
 

IIMC का 55वां दीक्षांत समारोह कल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 55वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 10 जनवरी 2024 राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत भाषण देने वाले हैं.

Advertisement
X
IIMC 55th Convocation
IIMC 55th Convocation

IIMC 55th Convocation: भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 55वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 10 जनवरी 2024 को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे. 

Advertisement

आईआईएमसी के चेयरमैन आर जगन्नाथन और महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर भी समारोह में शामिल होंगे. सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होने वाले इस समारोह में आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के संकाय सदस्य भी नजर आएंगे.

IIMC 55th Convocation

छात्रों को दिए जाएंगे डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पुरस्कार

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-22 और 2022-23 बैच के विद्यार्थियों (आईआईएमसी दिल्ली और उसके सभी केंद्र) को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे. इसके अलावा, दोनों बैचों के 65 विद्यार्थियों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े शिक्षक और स्टूडेंट शामिल होने वाले हैं.

1965 में स्थापित हुआ था IIMC

भारतीय जन संचार संस्थान देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया एवं संचार शिक्षण संस्थान है. वर्ष 1965 में स्थापित आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है. मीडिया की पढ़ाई का सपना देख रहे युवाओं देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में एडमिशन लेते हैं. इस संस्थान ने हजारों पत्रकार देश को दिए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement