वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'काशी यात्रा' के आखिरी दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देते हुए कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा. बता दें, आयोजन को बंद कराने के पहले मशहूर रैपर रफ्तार का कार्यक्रम चल रहा था. रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह महिलाओं के लिए बने बैरिकेडिंग के अंदर आ गई, जिससे चीख-पुकार मच गई और अंत में रैपर रफ्तार को भी बीच में कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा.
वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम 'काशी यात्रा' की अंतिम रात का आयोजन एडीवी ग्राउंड में चल रहा था. शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम 2 घंटे बाद ही बंद करना पड़ा. दरअसल, रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बेकाबू हो गई कि पुलिस को दखल देना पड़ा और अंत में कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.
रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुई भीड़
जैसे ही मशहूर रैपर रफ्तार ने पहला गाना गाया वैसे ही भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह बैरिकेडिंग तोड़ते हुए महिलाओं के लिए बने रो की तरफ घुस गई, जिससे महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. यह सब कुछ होता देख रैपर रफ्तार भी मंच छोड़कर चले गए और अंत में भेलूपुर सर्किल के एसीपी प्रवीण सिंह को मंच पर आना पड़ा. नीचे वीडियो में देखें क्या बोले एसीपी प्रवीण सिंह.
एसीपी प्रवीण सिंह ने मंच पर आकर माइक पर इस बात का ऐलान किया कि कार्यक्रम को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2-2 बैरिकेडिंग तोड़कर आप लोग महिलाओं की तरफ घुस गए हैं जिसके चलते वह रोने लगी हैं. इसलिए इस तरह कार्यक्रम नहीं हो पाएगा और इसे बंद किया जा रहा है. इतना कहते ही कार्यक्रम को तत्काल बंद कर दिया गया.