scorecardresearch
 

IIT-BHU में रैपर रफ्तार के शो में हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ महिलाओं के सेक्शन में घुसी भीड़, बंद कराना पड़ा कार्यक्रम

IIT-BHU Cultural Program: IIT-BHU द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की आखिरी रात जोरदार हंगामा देखने को मिला. रैपर रफ्तार के शो के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को दखल देना पड़ा. पुलिस के दखल के बाद कार्यक्रम को बीच में ही बंद कर दिया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
IIT-BHU: Chaos during Raftaar's Show
IIT-BHU: Chaos during Raftaar's Show

वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'काशी यात्रा' के आखिरी दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देते हुए कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा. बता दें, आयोजन को बंद कराने के पहले मशहूर रैपर रफ्तार का कार्यक्रम चल रहा था. रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह महिलाओं के लिए बने बैरिकेडिंग के अंदर आ गई, जिससे चीख-पुकार मच गई और अंत में रैपर रफ्तार को भी बीच में कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. 

Advertisement

वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू के होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम  'काशी यात्रा'  की अंतिम रात का आयोजन एडीवी ग्राउंड में चल रहा था. शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम 2 घंटे बाद ही बंद करना पड़ा. दरअसल, रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बेकाबू हो गई कि पुलिस को दखल देना पड़ा और अंत में कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. 

रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुई भीड़
जैसे ही मशहूर रैपर रफ्तार ने पहला गाना गाया वैसे ही भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह बैरिकेडिंग तोड़ते हुए महिलाओं के लिए बने रो की तरफ घुस गई, जिससे महिलाओं में चीख-पुकार मच गई. यह सब कुछ होता देख रैपर रफ्तार भी मंच छोड़कर चले गए और अंत में भेलूपुर सर्किल के एसीपी प्रवीण सिंह को मंच पर आना पड़ा. नीचे वीडियो में देखें क्या बोले एसीपी प्रवीण सिंह.

Advertisement

 

एसीपी प्रवीण सिंह ने मंच पर आकर माइक पर इस बात का ऐलान किया कि कार्यक्रम को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2-2 बैरिकेडिंग तोड़कर आप लोग महिलाओं की तरफ घुस गए हैं जिसके चलते वह रोने लगी हैं. इसलिए इस तरह कार्यक्रम नहीं हो पाएगा और इसे बंद किया जा रहा है. इतना कहते ही कार्यक्रम को तत्काल बंद कर दिया गया. 

 


 

Advertisement
Advertisement