scorecardresearch
 

देश में पहली बार इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी हिंदी में, IIT-BHU करने जा रहा है शुरुआत

BTech in Hindi: पिछले साल ही शिक्षा मंत्रालय की ओर IIT की पढ़ाई हिंदी भाषा करने पर विचार हुआ था और फिर इसको लेकर तैयारी करने के लिए IIT-BHU को भी कहा गया था. हालांकि कोराना काल के चलते यह नई योजना बीच में रुक गई थी.

Advertisement
X
IIT BHU Btech in Hindi:
IIT BHU Btech in Hindi:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई शिक्षा नीति के तहत ये कदम उठाया जा रहा है
  • मातृभाषा में पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाना उद्देश्‍य है

BTech in Hindi: अक्सर हिंदी भाषीय क्षेत्र या हिंदी माध्यम से पढ़े छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब यह बीते दिनों की बात होगी. IIT-BHU देश का पहला ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज होने जा रहा है जो BTech की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम के बजाए हिंदी में कराने जा रहा है. इसकी जानकारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के उद्घाटन में संस्थान के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने दी है.

Advertisement

कार्यक्रम में प्रो जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा किया जाना है जिसके लिए IIT(BHU) हिन्दी माध्यम से प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इंजीनियरिंग को बढ़ावा देना है तो संबंधित क्षेत्र की भाषा का सम्मान करना होगा. उन्होंने हिन्दी में कार्य करने के लिए कार्यालयों में सहकर्मियों को बधाई दी और साथ ही कक्षाओं, विभागों और कार्यालयों में हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की अपील की. 

इसके अलावा संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष आचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष आचार्य संजय कुमार पांडेय ने हिन्दी पखवाड़ा के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने वर्ष 2020-21 में संस्थान में हिन्दी में किये गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

Advertisement

मालूम हो कि पिछले साल ही शिक्षा मंत्रालय की ओर IIT की पढ़ाई हिंदी भाषा करने पर विचार हुआ था और फिर इसको लेकर तैयारी करने के लिए IIT-BHU को भी कहा गया था. हालांकि कोराना काल के चलते यह नई योजना बीच में रुक गई थी. हालांकि, अब इस पर संस्थान ने सहमति दे दी है जिसके चलते IIT-BHU जल्‍द नया BTech कोर्स इन हिंदी लांच कर देगा.

 

Advertisement
Advertisement