Covid19: ओड़िशा के झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों सहित 21 व्यक्तियों के संक्रमित होने के बाद अब राज्य के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं. भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) ने रविवार को राजधानी भुवनेश्वर के एलन करियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) को 20 से ज्यादा संक्रमण के मामले मिलने के बाद सील कर दिया.
इसके अलावा, शहर के बाहरी इलाके अरुगुल में, IIT भुवनेश्वर में 10 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. खुरदा कलेक्टर सनत मोहंती ने पुष्टि की कि RTPCR टेस्ट से गुजरने वाले 45 सैंपल में से 10 Covid-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित छात्र सेल्फ क्वारंटीन में हैं.
सभी 10 संक्रमित छात्र बाहरी राज्यों से आए हैं. जिला कलेक्टर ने जिले के सभी संस्थानों को निर्देश दिया था कि जो भी छात्र बाहरी राज्य से आएंगे, वे पहले अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे. इसके अलावा, जिन्हें भी संक्रमण के लक्षण हैं, उनका टेस्ट किया जाना चाहिए और पॉजिटिव पाए जाने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जानी चाहिए.
एहतियात के तौर पर, BMC (भुवनेश्वर नगर निगम) ने हॉस्टल में बाहरी लोगों के प्रवेश और एलन इंस्टीट्यूट के अधिकारियों को छोड़कर इंस्टीट्यूट में किसी भी स्टूडेंट की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. संस्थान के अधिकारियों को यह आदेश है कि वे किसी को भी कैंपस के भीतर न आने दें.