scorecardresearch
 

#PotsponeGATE2022: सोशल मीडिया पर उठ रही आईआईटी गेट परीक्षा स्‍थगित करने की मांग

IIT GATE 2022: यह प्रतिभागियों की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. इस साल, 8 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. उम्‍मीदवारों की बड़ी संख्‍या के चलते एग्‍जाम में कोरोना संक्रमण का खतरा है. इसी के चलते परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग तेज हो रही है.

Advertisement
X
IIT GATE 2022:
IIT GATE 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 05 फरवरी से होना है गेट एग्‍जाम
  • हजारों छात्र परीक्षा के हैं खिलाफ

#PotsponeGATE2022: ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) में शामिल होने वाले हजारों छात्रों की मांग है कि परीक्षा को स्‍थगित कर दिया जाएगा. एजेंसी के अनुसार, Covid​​-19 की तीसरी लहर के चलते परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका में 23,000 से अधिक छात्र शामिल हुए हैं. यह प्रतिभागियों की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. इस साल, 8 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement

एग्‍जाम 05, 06, 12 और 13 फरवरी को आयोजित होने वाला है और जिसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों की बड़ी संख्‍या के चलते एग्‍जाम में कोरोना संक्रमण का खतरा है. इसी के चलते परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग तेज हो रही है.

GATE 2022 परीक्षा दिन में दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और अगला स्लॉट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी होगी.

Advertisement
Advertisement