scorecardresearch
 

Student Suicide: कोटा में 6 महीने में 11वां सुसाइड, IIT JEE की तैयारी कर रहा था 17 वर्षीय छात्र

Kota Student Suicide: जब छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पेइंग गेस्ट हाउस के मालिक को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर छात्र को फंदे से लटका मिला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Student Suicide: राजस्थान के कोटा शहर में IIT-JEE प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की सुसाइड का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बिहार के मोतिहारी निवासी आयुष जायसवाल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दो साल से महावीर नगर इलाके के सम्राट चौक के पास एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहा था. 

Advertisement

महावीर नगर एसएचओ महेंद्र मारू ने बताया कि शनिवार रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने पेइंग गेस्ट हाउस के मालिक को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर छात्र को फंदे से लटका मिला. पुलिस ने उसे नीचे उतारा और न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महावीर नगर एसएचओ ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने शनिवार रात को आत्महत्या कर ली. अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस साल शिक्षा नगरी कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का यह 11वां मामला है.

इससे पहले जून के पहले सप्ताह में ही कोटा में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने बताया था कि बागीशा तिवारी नाम की छात्रा की उम्र 18 साल थी और वह मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थी. कोटा में वह अपने मां और भाई के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. एक दिन पहले ही छात्रा का नीट का रिजल्ट आया था, इसके बाद से ही वह तनाव में चल रही थी. हालांकि छात्रा की सुसाइड का मुख्य कारण का पता नहीं चला था.

Advertisement

बता दें कि कोटा में जनवरी माह से लेकर अब तक इन 6 महीनों में 11 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है. वहीं, अगर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो 29 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement