आईआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के सुसाइड के मामले चिंताजनक हैं. शुक्रवार को आईआईटी मद्रास से एक छात्र के कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्र कैंपस के एक हॉस्टल में रहता था.
आईआईटी मद्रास ने ये सूचना जारी करते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2023 की दोपहर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक स्नातक छात्र के हॉस्टल के कमरे में असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है. संस्थान ने अपना एक अच्छा छात्र खोया है. अभी छात्र के निधन का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है. अभिभावकों को अवगत करा दिया गया है. IIT मद्रास तनावग्रस्त छात्रों की सक्रिय रूप से पहचान करने और उनकी मदद करने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है. हम इन उपायों को मजबूत करना जारी रखेंगे.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. चेन्नई पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और आईआईटी मद्रास परिसर में प्रारंभिक जांच की जा रही है. इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मीडिया को बताया था कि आत्महत्या करने वाला 32 वर्षीय छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. आईआईटी मद्रास में पिछले दो माह के दौरान इस प्रकार का यह तीसरा मामला है. आईआईटी मद्रास में मार्च में भी एक बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.