Maharashtra Rains, Weather Forecast, IMD Rainfall Alert: मॉनसून के दूसरे फेज में महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कई दिनों से जोरदार बारिश जारी है. पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में दो दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके चलते कोल्हापुर यूनिवर्सिटी में बुधवार और गुरुवार को होने वाली परीक्षाओं को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भारी बरसात के चलते कोल्हापुर की पंचगंगा नदी का जलस्तर वॉर्निंग मार्क को पार कर चुका है. जिले की कुछ सड़कें पानी भर जाने की वजह से बंद कर दी गई हैं.
बुधवार को सुबह 10 बजे तक के सामने आए आंकड़ों के अनुसार, पंचगंगा नदी का जलस्तर 40.2 फीट ऊपर तक पहुंच चुका था, जबकि वॉर्निंग लेवल की बात की जाए तो यह 39 फीट पर है. जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश और उसके बाद कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में बाढ़ की स्थिति के कारण 10 अगस्त और 11 अगस्त को होने वाली कोल्हापुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. नए टाइम टेबल की घोषणा बाद में की जाएगी.
वहीं, मुंबई और उसके उपनगरों में पिछले एक दिन में मध्यम बारिश देखी गई और IMD ने मुंबई में अगले 24 घंटों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की लोकल ट्रेनें और बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही थीं.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि किसी भी बस सेवा को डायवर्ट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को रात भर हुई भारी बारिश के बाद मुंबई में बारिश की तीव्रता कम हो गई. उन्होंने कहा कि शहर में 24 घंटे की अवधि में बुधवार सुबह आठ बजे तक 26.87 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 31.38 मिमी और 33.06 मिमी बारिश दर्ज की गई.