उत्तर भारत में जहां ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसी को देखते हुए तमिलनाडु के दो जिलों में आज, 29 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी गई है.
तमिलनाडु के थेनी और विरुद्धनगर जिले में आज स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश के अलर्ट के वजह से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. वहीं, एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. इसी के चलते दक्षिण के राज्यों में बारिश हो रही है.
तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में आज, 29 नवंबर को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. चेन्नई में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. चेन्नई में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा. वहीं, अगर विरुद्धनगर की बात करें तो आज भारी बारिश का अलर्ट है. हालांकि, कल यहां धूप खिल सकती है. वहीं, 1 दिसंबर को बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा थेनी में आज न्यूनमतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है.
वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से 1 दिसंबर के बीच सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. इसके अलावा दिन के वक्त बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो 2 और 3 दिसंबर को यहां बारिश के साथ बादल छाए रह सकते हैं.