India's Best College for Science: देश के ज्यादातर स्टेट बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. जल्द ही सीबीएसई बोर्ड भी 12वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. इसके साथ ही यूजी एडमिशन के लिए इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) परीक्षा की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं. इस साल नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी के तहत कॉमन एंट्रेंस के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे.
12वीं के बाद अब यूजी एडमिशन के लिए छात्र अब अपने लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश में हैं. यहां हम आपको इंडिया टुडे 2022 सर्वे में देश के 10 शहरों के टॉप थ्री कॉलेजों की लिस्ट दे रहे हैं. आइए यहां देखें लिस्ट
दिल्ली
1. हिंदू कॉलेज
2. मिरांडा हाउस
3. सेंट स्टीफंस कॉलेज
मुंबई
1. एसवीकेएम एस मीठी बाई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, चौहान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड अमृतबेन जीवनलाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (आटोनॉमस)
2. सेंट जेवियर्स कॉलेज (आटोनॉमस)
3. किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज
चेन्नई
1. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
2. लोएला कॉलेज (आटोनॉमस)
3. माउंट कार्मल कॉलेज (आटोनॉमस)
हैदराबाद
1. सेंट फ्रासिंस कॉलेज फॉर वुमन
2. सेंट एन्स कॉलेज फॉर वुमन
3.सेंट जोसेफ डिग्री एंड पीजी कॉलेज
पुणे
1. सेंट मीराज कॉलेज फॉर गर्ल्स
2. इंदिरा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस
3.स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़
1. गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज
2. मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमन
3.डीएवी कॉलेज
कोचि
1. सेक्रेड हार्ट कॉलेज (ऑटोनॉमस)
2. सेंट जेवियर कॉलेज फॉर वुमन, अलुवा
3.सेंट पॉल्स कॉलेज
कोएंबटूर
1. पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस
2. श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस
3. श्रीराम कृष्ण मिशन विद्यालय