scorecardresearch
 

भारत के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं? देख‍िए- NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप-50 बेस्ट संस्थानों की लिस्ट

देश के नामी मेडिकल संस्थानों में दाख‍िला पाना डॉक्टर बनने का ख्वाब देख रहे छात्रों की पहली ख्वाहिश होती है. इसके लिए अभ्यर्थी नीट जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं. इस साल की नीट परीक्षा का परिणाम आ गया है, जिसमें 67 स्टूडेंट्स के 720 में से 720 अंक आए हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं.

Advertisement
X
Top 10 Medical College List
Top 10 Medical College List

Top Medical Colleges: नीट यूजी 2024 के नतीजे समाने आ चुके हैं. इस साल 57 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं और करीबन 67 उम्मीदवारों ने टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई है. इस परीक्षा में उदयपुर की ईशा कोठारी ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. ईशा अब दिल्ली में स्थित AIIMS से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है. दिल्ली का एम्स देश की टॉप मेडिकल संस्थानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. 

Advertisement

नीट यूजी परीक्षा के जरिये स्टूडेंट्स को देश के नामी संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई करने का मौका मिलता है, लेकिन इन विश्वविद्लायों की कटऑफ इतनी हाई जाती है कि इसे क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं है. जो स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर कटऑफ तक पहुंचते हैं, उन्हें ही इन संस्थानों में एडमिशन मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं.

NIRF रैंकिंग के आधार पर ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज-

रैंक संस्थान का नाम शहर स्कोर
 1 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली 94.32
2 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ 81.80
3 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर तमिलनाडु 75.29
4 राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान कर्नाटक 72.10
5 अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर तमिलनाडु 70.84
6 संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ उत्तर प्रदेश 69.62
7 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उत्तर प्रदेश 68.75
8 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल मणिपाल कर्नाटक 66.19
9 श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम केरल 65.24 
10 मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल चेन्नई तमिलनाडु 64.43
11 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ उत्तर प्रदेश 63.93
12 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर जोधपुर राजस्थान 62.43
13 वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल दिल्ली 61.73
14 डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ पुणे महाराष्ट्र 61.35
15 शिक्षा `ओ` अनुसंधान भुवनेश्वर ओडिशा 60.66
16 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खोरधा ओडिशा 60.65
17 सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान बेंगलुरु कर्नाटक 60.49
18 एस.आर.एम. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई तमिलनाडु 60.47
19 श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चेन्नई तमिलनाडु 60.44
20 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश 60.06
21 इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंस दिल्ली 59.59
22 स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान कोलकाता पश्चिम बंगाल 58.49
23 दत्ता मेघे उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान वर्धा महाराष्ट्र 58.48
24 कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर ओडिशा 57.39
25 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, बिहार 57.30
26 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़, यूपी 56.92
27 जामिया हमदर्द नई दिल्ली 56.36
28 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर मैंगलोर कर्नाटक 56.30
29 लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली 55.78
30 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंडीगढ़ 55.34
31 मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली 55.34
32 महर्षि मार्कंडेश्वर अंबाला हरियाणा 54.87
33 दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना पंजाब 54.75
34 यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली 54.68
35 जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर मैसूर कर्नाटक  54.13
36 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल मध्य प्रदेश 53.94
37 पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कोयंबटूर तमिलनाडु 53.68
38 गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट अहमदाबाद गुजरात 52.61
39 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, ब्राउन रोड लुधियाना पंजाब 52.46
40 एम. एस. रामैया मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु कर्नाटक 52.44
41 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिरुवनंतपुरम केरल 51.91
42 मेडिकल कॉलेज कोलकाता पश्चिम बंगाल 51.17
43 सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान 51.12
44 महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट पांडिचेरी 50.86
45 चेट्टीनाड एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन केलांबक्कम, चेंगलपट्टू जिला तमिलनाडु 50.72 
46 पं. बी.डी.शर्मा, पीजीआईएमएस रोहतक हरियाणा 49.73
47 बी. जे. मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद गुजरात 49.71
48 हेट्टीनाड एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन केलाम्बक्कम, चेंगलपट्टू जिला तमिलनाडु 50.72
49 पं. बी.डी.शर्मा, पीजीआईएमएस रोहतक हरियाणा 49.73
50 बी. जे. मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद 49.71

 

Live TV

Advertisement
Advertisement