scorecardresearch
 

Indians in Ukraine: हंगरी-रोमानिया से हो सकता है evacuation, एंबेसी ने जारी की भारतीयों के लिए एडवाइज़री

Indians in Ukraine: एंबेसी ने बताया है कि भारत सरकार और भारत की एंबेसी रोमानिया और हंगरी में इवेक्‍यूएशन प्‍वाइंट बनाने के प्रयासों में जुटे हैं. एंबेसी की टीम हंगरी के बॉर्डर CHOP-ZAHONY और रोमानिया के बॉर्डर PORUBNE-SIRET पर तैयारियां कर रही हैं.

Advertisement
X
Representational Image (Reuters)
Representational Image (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हंगरी और रोमानिया से हो सकता है इवेक्‍युएशन
  • पासपोर्ट साथ रखना होगा जरूरी

Indians in Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास तेज होने लगे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि अपने नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक तरीकों पर विचार किया जा रहा है. अब हंगरी की राजधानी बुडापेस्‍ट में भारतीय एंबेसी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने के लिए एडवाइज़री जारी की है.

Advertisement

एंबेसी ने बताया है कि भारत सरकार और भारत की एंबेसी रोमानिया और हंगरी में इवेक्‍यूएशन प्‍वाइंट बनाने के प्रयासों में जुटे हैं. एंबेसी की टीम हंगरी के बॉर्डर CHOP-ZAHONY और रोमानिया के बॉर्डर PORUBNE-SIRET पर तैयारियां कर रही हैं. भारतीय नागरिक, और विशेष रूप से छात्रों को व्‍यवस्थित तरीके से इन इवेक्‍यूएशन प्‍वाइंट पर पहुंचने का सुझाव दिया गया है. 

रूट ऑपरेशनल होने के बाद, अपने वाहनों से ट्रैवल कर रहे भारतीयों को बॉडर्र चेक-प्‍वाइंट पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए जाएंगे. बाकी लोगों को हेल्‍पलाइन नंबर की मदद से निर्देशित किया जाएगा. छात्रों को अपने स्‍टूडेंट कॉन्‍ट्रैक्‍टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है ताकि उन्‍हें एक साथ इवेक्‍यूएशन प्‍वाइंट तक पहुंचाया जा सके.

इन बातों का रखना होगा ध्‍यान
- किसी आपात स्थिति के लिए अपने पास कैश (संभव हो तो US डॉलर) रखें.
- संभव हो तो Covid19 का डबल वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट साथ रखें.
- अपना पासपोर्ट साथ रखना न भूलें.
- जिन गाड़‍ियों से यात्रा कर रहे हैं, उनपर बड़े आकार में भारत का झंडा प्रिंट कराकर चिपका लें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement