scorecardresearch
 

Indians in Ukraine: भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का ध्‍यान रखे यूक्रेन सरकार, इंडियन एंबेसी की अपील

Indians in Ukraine: पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन के कई इलाकों में 15 हजार से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. ऐसे में यूक्रेन सरकार को उनके सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए और वे जहां भी हैं, वहीं रुके रहें, इसका इंतजाम भी दुरूस्‍त करना चाहिए.

Advertisement
X
Indian Embassy in Ukraine:
Indian Embassy in Ukraine:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी भी बंद है यूक्रेन का एयरस्‍पेस
  • 15 हजार स्‍टूडेंट्स अभी भी फंसे हैं

Indians in Ukraine: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों की मदद के लिए अब भारतीय दूतावास ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट ऑफिस से अपील की है. कीव में भारतीय एंबेसी ने प्रेसिडेंट ऑफिस को पत्र लिखकर कहा है कि वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. उन्‍होंने जरूरी राशन और दूसरी सुविधाएं भी यूक्रेन सरकार मुहैया कराए. 

Advertisement

पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन के कई इलाकों में 15 हजार से अधिक भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. ऐसे में यूक्रेन सरकार को उनके सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए और वे जहां भी हैं, वहीं रुके रहें, इसका इंतजाम भी दुरूस्‍त करना चाहिए. एंबेसी ने अपील की है कि फंसे हुए छात्रों के लिए खाना-पानी और दूसरी सुविधाओं की व्‍यवस्‍था भी की जानी चाहिए. वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा एंबेसी के लिए महत्‍वपूर्ण है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

बता दें कि यूक्रेन का एयरस्‍पेस बंद होने के बाद भारत की तरफ से वहां फंसे भारतीयों को निकालने का काम बंद हो गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नागरिकों को बाहर निकालने की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की जा रही है. बता दें कि लगभग 18 हजार नागरिक अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जो किसी मदद के इंतजार में हैं. भारतीय छात्र लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement