scorecardresearch
 

इंडियन नेवी को तकनीक से लैस करेगा आईआईटी कानपुर, जानें किस दिशा में होगा काम

भारतीय नौसेना और आईआईटी कानपुर अब नेवी के तकनीकी विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे. इसमें डिफेंस से जुड़ी तकनीक पर रिसर्च कर काम किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली में एमओयू साइन किया गया है.

Advertisement
X

भारतीय नौसेना ने अपनी तकनीक को बढ़ाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) के साथ हाथ मिलाया है. नई दिल्ली में नौसेना मुख्यालय में औपचारिक रूप से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत प्रौद्योगिकी विकास और नवीन समाधानों को आगे बढ़ाया जाएगा.  सहायक प्रमुख (डॉकयार्ड और रिफिट्स) रियर एडमिरल के श्रीनिवास और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने इस समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

इंडियन नेवी के साथ काम करेगा आईआईटी कानपुर

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने कहा कि इस चीज से रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी. इसके अलावा शैक्षिक और तकनीकी कौशल के माध्यम से देश की रक्षा क्षमताओं में योगदान के लक्ष्य देने के आईआईटी कानपुर इंडियन नेवी के साथ काम करेगा. अपने अत्याधुनिक अनुसंधान और तकनीकी विकास के लिए जाने जाने वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में, आईआईटी कानपुर भारतीय नौसेना के सामने आने वाली  चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपनी विशेषज्ञता ला सकता है.

भारतीय नौसेना और आईआईटी कानपुर रक्षा प्रौद्योगिकियों से संबंधित इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वैज्ञानिक अनुसंधान गतिविधियों का आदान-प्रदान करेंगे. एमओयू एक व्यापक ढांचे के रूप में काम करेगा और दोनों पक्षों का निर्माण बढ़ाने, क्षेत्र-स्तरीय मुद्दों का समाधान प्रदान करने का काम करेगा. भारतीय नौसेना अभी भी टेकनोलॉजी में पीछे नहीं हैं, लेकिन देश के जाने-माने  प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर के साथ यह इसमें और विकास करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement