scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: कीव में फंसे भारतीयों को आज शहर छोड़ने की एडवाइजरी, जानें कैसे निकल सकते हैं, क्या हैं इंतजाम!

Ukraine Evacuation Plan: भारत से 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर वहां से भारतीयों को वापस लाने के ऑपरेशन पर काम करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्री हरदीप पुरी, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, किरण रिजीजू और वीके सिंह को इवेक्‍यूशन मिशन पर भेजने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X
Ukraine Evacuation Plan:
Ukraine Evacuation Plan:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेन से यात्रा है सबसे सुरक्षित
  • पड़ोसी देशों से होगा इवेक्‍यूएशन

Ukraine Evacuation Plan: रूस-यूक्रेन का संघर्ष अब अपने अंतिम चरण में पहुंचने जा रहा है. रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर लिया है और आशंका जताई जा रही है कि आज ही रूसी सेना राजधानी कीव पर कब्‍जा कर सकती है. ऐसे में भारतीय दूतावास ने कीव में फंसे भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने का निर्देश दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार, खारकीव में हुई रूसी बमबारी में भारतीय छात्र की मौत भी हो गई है. दूतावास ने कहा है कि भारतीय नागरिक किसी भी संभव साधान से कीव से बाहर निकल जाएं. 

Advertisement

लगभग 16 हजार छात्र और नागरिक संकटग्रस्‍त यूक्रेन में फंसे हैं जिन्‍हें भारत लाने के लिए सरकार के प्रयास जारी हैं. जारी संघर्ष के चलते यूक्रेन का एयरस्‍पेस बंद हैं, ऐसे में वहां से फ्लाइट नहीं उड़ रही हैं. लोगों को ट्रेन या बस के माध्‍यम से ही संकटग्रस्‍त इलाकों से बाहर निकलना होगा. पड़ोसी देशों की सीमा में पहुंचकर ही वहां से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के जरिए लौटा जा सकता है.

कीव से निकलने के क्‍या हैं तरीके
भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइज़री के अनुसार, भारतीयों को ट्रेन के माध्‍यम से यात्रा करने की सलाह दी जा रही है. अपने नज़दीकी रेलवे स्‍टेशन जाएं कीव से निकलकर देश के पश्चिमी हिस्‍सों की तरफ जाने का प्रयास करें. यूक्रेन में रेलवे का संचालन शुरू हो गया है. साधारण ट्रेनों के लिए बुकिंग की जा सकती है जबकि, यूक्रेन रेलवे की तरफ से इवेक्‍युएशन के लिए स्‍पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. यह पूरी तरह मुफ्त हैं और टिकट की जरूरत नहीं है. इन ट्रेनों में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर जगह मिलेगी. ट्रेनों का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.uz.gov.ua पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

किन देशों से लौट सकते हैं भारत
भारत से 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर वहां से भारतीयों को वापस लाने के ऑपरेशन पर काम करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्री हरदीप पुरी, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, किरण रिजीजू और वीके सिंह को इवेक्‍यूशन मिशन पर भेजने का निर्णय लिया गया है. यूक्रेन में फंसे लोग इन पड़ोसी देशों से वापस भारत लौट सकते हैं. 
- ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया रोमानिया और मोलडोवा से भारतीयों को लाएंगे.
- किरण रिजीजू स्‍लोवाकिया पहुंचेंगे.
- हरदीप पुरी हंगरी जाएंगे.
- वी के सिंह पोलैंड से भारतीयों को रेस्‍क्यू करेंगे.

कैसे करें दूतावास से संपर्क
किसी भी सहायता या जानकारी के लिए एंबेसी के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. यूक्रेन स्थित भारतीय एंबेसी के कॉन्‍टैक्‍ट नंबर इस प्रकार हैं.
- +38 0997300428
- +38 0997300483
- +38 0933980327
- +38 0635917881
- +38 0935046170
फंसे हुए भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने 24hrs हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. भारतीय छात्र दिल्‍ली स्थित कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
- +911123012113 
- +911123914104
- +911123017905 
- 1800118797

भारतीयों को जल्‍द से जल्‍द राजधानी कीव से निकलकर देश के पश्चिमी इलाकों, या बताए गए पड़ोसी देशों तक पहुंचना होगा. भारत की तरफ से एयर इंडिया और इंडियन एयरफोर्स के विमान भारतीयों के इवेक्‍यूएशन के लिए पहुंच रहे हैं. कीव में फंसे लोगों को सलाह है कि वे अपना पासपोर्ट और कैश अपने साथ रखें और उपलब्‍ध साधनों से जल्‍द से जल्‍द संकटग्रस्‍त इलाकों को छोड़ दें.

Advertisement
Advertisement