scorecardresearch
 

नक्सली इलाकों के गरीब छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज एजुकेशन लोन, इस राज्य सरकार की बड़ी घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई जिलों के कलेक्टरों को भी नक्सली इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को हायर टेक्निकल और वोकेशनल एजुकेशन के लिए 1% ब्याज पर लोन की सुविधा का लाभ देने के निर्देश दिए हैं. इस योजना में डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री समेत 35 टेक्निकल और वोकेशनल कोर्स शामिल हैं

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (photo: Debendranath Tiwari)
सांकेतिक तस्वीर (photo: Debendranath Tiwari)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने और बस्तर में विकास कार्यों को गति देने के लिए अपनी गंभीरता दिखाने के कुछ ही दिनों बाद, ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है! छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित जिलों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को टेक्निकल और वोकेशनल हायर एजुकेशन के लिए बिना ब्याज का लोन मिलेगा. सीएम विष्णु देव साय ने इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्रों को फायदा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई जिलों के कलेक्टरों को भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को हायर टेक्निकल और वोकेशनल एजुकेशन के लिए 1% ब्याज पर लोन की सुविधा का लाभ देने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की कि तकनीकी शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन लोन ऋण ब्याज सब्सिडी योजना के (Education Loan Interest Subsidy Scheme) संचालन के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है. इस योजना में डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री समेत 35 टेक्निकल और वोकेशनल कोर्स शामिल हैं, जिनकी अधिकतम लोन की सीमा 4 लाख रुपये है.

कौन छात्र ले पाएंगे फायदा?
2 लाख रुपये से कम सालाना आमदनी वाले परिवारों के छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. लोन की अवधि खत्म होने के बाद नियमित किस्तें चुकाने पर उन्हें सिर्फ 1% ब्याज ही देना होगा. बाकी ब्याज का भुगतान राज्य सरकार सीधे बैंकों को करेगी.

Advertisement

किन जिलों को मिलेगा ये फायदा?
बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, धमतरी, महasamund, गरियाबंद, बालोद, सुकमा, कोंडागांव और बालrampur जिलों के छात्रों को बिना ब्याज का लोन मिलेगा.

इन बातों का रखें ध्यान?
छत्तीसगढ़ का रहने वाला होना चाहिए.
मान्यता प्राप्त कोर्स में दाखिला होना चाहिए.
परिवार की सालाना आमदनी 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
लोन की किस्तें भरते रहना जरूरी है.
कोर्स बीच में छोड़ने पर या कॉलेज से निकाले जाने पर ये लाभ नहीं मिलेगा.
बीमारी की वजह से पढ़ाई में रुकावट आने पर एक साल तक रियायत दी जा सकती है.

कौन-से कोर्स हैं शामिल?
इस योजना में बीई/बीटेक, एमई, एमटेक, डी आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बीपीएड, एमपीएड, पीजीडीसीए, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीएनवाईएस, बीएनएस, बीयूएमएस, वीएफएससी, बीटेक डेयरी, बीए एग्रीकल्चर, बीडीएस, एमडीएस, एमबीबीएस, बीवीएससी, बीएससी नर्सिंग (बेसिक और पोस्ट बेसिक), बी फार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, बीएड, डीएड और एमएड जैसे कोर्स शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए आप 0771-2331231 पर संपर्क कर सकते हैं या ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement