scorecardresearch
 

Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? जानिए क्या है जवाब

Tricky Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने के लिए कई उम्मीदवार लिखित एग्जाम तो क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े अजीबो-गरीब सवाल भी पूछे जाते हैं.

Advertisement
X
Tricky Interview Questions
Tricky Interview Questions

Interview Questions: हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा देते हैं. कई उम्मीदवार लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

Advertisement

सवाल: अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला का क्या नाम है?
जवाब:
वेलेंटीना टेरेशकोवा.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब:
स्विट्जरलैंड.

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब
: संगणक.

सवाल: करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
जवाब: तमिलनाडु

पश्चिम बंगाल का राष्ट्रगान 'आमार शोनार बांगला' किसने लिखा है?
जवाब: रविंद्र नाथ टैगोर

सवाल: वह कौन सा जानवर (Animal) है, जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब:
कंगारू चूहा.

सवाल: कौन सा शहर मछली के आकार का है?
जवाब: 
जालौर.

सवाल : किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब-: 
सैन मरीनो.

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब-
प्यास.

ये भी पढ़ें- 

 

Advertisement
Advertisement