Interview Tricky Questions: सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सिलेबस की जानकारी के साथ-साथ करंट अफेयर्स की नॉलेज भी जरूरी है. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कई बार लिखित परीक्षा में बेहतरीन अंक पाने के बाद इंटरव्यू में अटक जाते हैं. इंटरव्यू में कई बार उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो सिलेबस के नहीं होते. ये सवाल उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस देखने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि उम्मीदवार इन सवालों का जवाब आसानी से दे सकें.
सवाल: असम का प्रसिद्ध त्योहार कौनसा है?
जवाब: बिहू.
सवाल: किसी पत्थर को पानी में डालने के बाद वह कैसा हो जाएगा?
जवाब: गीला.
सवाल: ऐसी मुर्गी जो हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब: नेडी मुर्गी.
सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे.
सवाल: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली हर चीज का सवाद अपने पैरों से लेती है.
सवाल: कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब: समुंद्र घोंघा एक ऐसा जीव है जो तीन साल तक सोता है.