scorecardresearch
 

Interview Tricky Questions: हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर पानी रख सकता है? जानिए जवाब

General Knowledge Test: सरकारी नौकरी में चयन के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जो उम्मीदवारों को सोच में डाल देते हैं. ये सवाल आपका प्रेसेंस ऑफ माइंड, जनरल नॉलेज और कॉन्फिडेंस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में.

Advertisement
X
Elephant's Trunk Related General Knowledge (फाइल फोटो)
Elephant's Trunk Related General Knowledge (फाइल फोटो)

Tricky Questions: अगर आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी हो जाता है. इंटरव्यू में ऐसे सवाल किए जाते हैं, जो अभ्यार्थी को कंफ्यूज कर देते हैं. दरअसल, ये सवाल अभ्यार्थी के कॉन्फिडेंस और उसके प्रेसेंस ऑफ माइंड को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए ये जरूरी होता है कि अभ्यार्थी बिना डरे और कॉन्फिडेंस के साथ इन सवालों का जवाब दे. लेकिन ये सवाल इतने ट्रिकी होते हैं कि अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब बताएंगे.

Advertisement

सवाल: मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य कौन सा है? 
जवाब: कर्नाटक

सवाल: भारत में मोबाइल का इस्तेमाल कब से शुरू हुआ?
जवाब: 31 जुलाई, 1995

सवाल: कौन सी मछली एक आंख खोल कर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन

सवाल: कौन से शहर में पूरी दुनिया की आबादी फिट हो सकती है?
जवाब: लांस एंजिल्स ऐसा शहर हैं जिसमें पूरी दुनिया की आबादी फिट हो सकती है

सवाल: भारत आने वाला अंग्रेजों का पहला जहाज कौन सा था?
जवाब: भारत आने वाला अंग्रेजों का पहला जहाज रेड ड्रैगन था

सवाल: दुनिया में सबसे सस्ती बिजली कौन से देश में मिलती है?
जवाब: दुनिया की सबसे सस्ती बिजली कतर में मिलती है.

सवाल: हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर तक पानी रख सकता है?
जवाब: हाथी अपनी सूंड में करीब 5 लीटर तक पानी रख सकता है

 

Advertisement
Advertisement