scorecardresearch
 

Interview Questions: वो कौन सा जानवर है जो अंडे और दूध दोनों देता है? जानिए जवाब

Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे छात्रों को ऐसे ट्रिकी सवालों की तैयारी जरूरी होती है. अक्‍सर इंटरव्‍यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब सामान्‍य किताबों में नहीं मिलते. आइये आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.

Advertisement
X
Interview Questions
Interview Questions

Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए जो इंटरव्यू होता है उसमें इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कन्फ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठता है. यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.   

Advertisement

सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब-
 प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही स्‍तनधारी जीव हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है, जिसके नर और मादा दोनों बच्‍चों को दूध पिलाते हैं?
जवाब: वैसे तो कबूतर पक्षी वर्ग का जीव है, मगर यह अपने बच्‍चों के लिए बेहद कम मात्रा में दूध का निर्माण करता है. नर और मादा कबूतर अपने गले के निचले हिस्‍से में दूध का निर्माण करते हैं, और अपने बच्‍चे के जन्‍म पर दोनो ही उसे अपना दूध पिलाते हैं. 

सवाल: कौन सा जीव बगैर सहवास के अंडे दे सकता है?
जवाब: टर्की (Turkey) बगैर सहवास के ही अंडे दे सकते हैं जिससे सामान्‍य बच्‍चे पैदा होते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है जिसके शरीर में 3 दिल होते हैं?
जवाब: 8 पैरों वाले जलीय जीव ऑक्‍टोपस के शरीर में 3 दिल होते हैं.

Advertisement

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब:
स्विट्जरलैंड.

सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब:
भालू.

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब:
संगणक.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब:
कंगारू चूहा.

 

ये भी पढ़ें - 

  

Advertisement
Advertisement