Interview Tricky Questions: अगर आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी पास करना होता है. अक्सर, इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिसका जवाब देने में अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है. ये ऐसे ट्रिकी सवाल होते हैं, जिनका जवाब आपको सेलेबस में नहीं मिलेगा. आइए जानतें हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवालों के जवाब.
सवाल- वो कौन है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब- मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं. उसकी दो आंखें बड़ी होती हैं जबकि तीन आंखें छोटी होती हैं.
सवाल: वो कौन सा जीव है जो बच्चे को जन्म देते ही मर जाता है?
जवाब: बिच्छू बच्चे को जन्म देते ही मर जाता है.
सवाल: भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर किस साल से आई थी?
जवाब: 1969 में 100 रुपये के नोट में
सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब: अरुणाचल प्रदेश.
सवाल- कौन सा जीव है जो 3 साल तक सोता है?
जवाब: समुंद्र घोंघा तीन साल तक सोता है.
सवाल: दुनिया के किस देश ने सबसे पहले प्लास्टिक नोट जारी किए थे?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया दुनिया का वह देश है जिसने पहली बार प्लास्टिक का नोट जारी किया था.
सवाल: वो कौन इंसान है जो 67 सालों से नहाया नहीं है?
जवाब: ईरान के रहने वाले अमो जाजी 67 सालों से नहीं नहाए हैं.