General Knowledge Questions: ज्यादातर युवाओं में सरकारी नौकरी करने का क्रेज देखा जाता है. लेकिन सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना उतना ही कठिन होता है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को पता होता है कि लिखित परीक्षा के साथ-साथ, इनके इंटरव्यू पास करना भी मुश्किल होता है. इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसे सुनकर उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि उम्मीदवार इन सवालों बिना घबराएं जवाब दें.
सवाल: भारत में पहली इंटरनेट बैंकिंग किस बैंक ने शुरू की?
जवाब: ICICI बैंक भारत में पहली इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत की थी.
सवाल: काले धब्बे वाले केले की क्या खास बात होती है?
जवाब: अन्य केले के मुकाबले में काले धब्बे वाले केले में अधिक मात्रा में विटामिन E पाया जाता है
सवाल: दुनिया का सबसे जहरीला पौधा कौन सा है?
जवाब: अरंडी का पौधा दुनिया का सबसे जहराली पौधा कहलाता है.
सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?
जवाब: आपको ये जानकार हैरानी होगी कि झींगा मछली का दिल उसके सिर में होता है.
सवाल: मानव शरीर के किस अंग से बिजली पैदा होती है?
जवाब: इंसान का दिमाग बिजली उत्पन्न करता है.
सवाल: मानव की एक आंख का वजन कितना होता है?
जवाब: मनुष्य की एक आंख का वजन करीब 8 ग्राम होता है.