General Knowledge Questions: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार कई बार लिखित परीक्षा क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों में फंस जाते हैं. ये सवाल कई बार सेलेबस के बाहर के होते हैं. ये सवाल उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड और कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि उम्मीदवार बिना सोच में पड़े इन सवालों का जवाब दें.
सवाल: अगर सिलेंडर फट जाने से किसी की जान-माल का नुकसान हो तो कितने का क्लेम कर सकते हैं?
जवाब: ऐसा होने पर 40 से 50 लाख रुपए के बीमा कवर का क्लेम किया जा सकता है.
सवाल: हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब: हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.
सवाल: संसार में सबसे पहले बुक छापने वाले व्यक्ति का क्या नाम है?
जवाब: संसार में सबसे पहले पुस्तक छापने वाले व्यक्ति का नाम कोस्टर है.
सवाल: भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो सबसे पहले कब आई?
जवाब: 1969 में भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो आई.
सवाल: हाथी अपनी सूंड में कितने लीटर तक पानी रख सकता है?
जवाब: हाथी अपनी सूंड में करीब 5 लीटर तक पानी रख सकता है.
सवाल: वो कौन सी चीज है जो हम किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब: जुबान देना, हम इसे एक ही समय में दूसरे को भी दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं.