General Knowledge Questions: अगर आप सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहें तो जरूरी है कि आप करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज की अच्छी जानकारी रखें. सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल उम्मीदवार के कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. ये ऐसे सवाल होते हैं जो उम्मीदवार को कंफ्यूज कर देते हैं.
सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे.
सवाल: नो स्मोकिंग डे कब मनाया जाता है?
जवाब: मार्च माह के दूसरे बुधवार को.
सवाल: किन देशों में रेलवे ट्रैक नहीं है?
जवाब: भूटान, आइसलैंड, साइप्रस देशों के पास खुद का रेलवे ट्रैक नहीं है.
सवाल: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली हर चीज का सवाद अपने पैरों से लेती है.
सवाल: वो कौन सा प्राणी है जिसको हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब: हाथी को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है.