Tricky Questions: सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को एक कठिन इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. यूपीएससी हो या कोई अन्य प्रतियोगिता परीक्षा इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट जवाब देते हुए कंफ्यूज हो जाए. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स सरल से सवाल का भी गलत जवाब दे बैठते हैं. इंटरव्यू में कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आपको सिलेबस में नहीं मिलेगा. ये सवाल आपके कॉन्फिडेंस और प्रेसेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. इसलिए जरूरी होता है ऐसे सवालों का सही जवाब देना. हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के जवाब.
सवाल: उड़ने वाले मेंढक का क्या नाम है?
जवाब: रोको फोरस
सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं
सवाल: वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद कभी दोबारा नहीं जागता?
जवाब: चींटी
सवाल: ऐसा देश जहां सोने का ATM मौजूद है?
जवाब: दुबई
सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू
सवाल: हिंदुस्तान के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?
जवाब: मौलाना अबुल कलाम