IPS अरुण बोथरा अपने लाजवाब कर देने वाले जवाबों के कारण सोशल मीडिया में एक बार फिर से चर्चा में हैं. खुद के ट्विटर हैंडल में अपने परिचय में व्यंग्य को खास जगह देने वाले ये अफसर अक्सर ही अपने यूजर को जवाब देकर कभी चौंकाते हैं तो कभी हंसा देते हैं. लेकिन उनके जवाबों में व्यंग्य का भी एक पुट होता है.
हाल ही में उन्होंने यूपीएससी प्रतियोगी छात्र को ऐसा जवाब दिया कि लोग उनके जवाब के दीवाने हो गए. देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया.
यहां देखें ट्वीट-
Sir iam preparing for UPSC , please give one shot advice.
— raja bhaiya (@nanking122) August 20, 2020
अरुण बोथरा से प्रतियोगी राजा भैया (ट्विटर पहचान) ने पूछा था कि सर मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं. मुझे कोई वन शॉट एडवाइस दीजिए.
Replace your mobile with Nokia 5310. https://t.co/AAAZ8S3lS3
— Arun Bothra (@arunbothra) August 20, 2020
इसके जवाब में कहा कि अपने मोबाइल को Nokia 5310 के साथ बदल लो’ उनके इस जवाब को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
Done sir , I'll reply you after i clear my UPSC exam ,thanks sir for advising
— raja bhaiya (@nanking122) August 20, 2020
आखिर में यूजर ने लिखा कि ठीक है सर, मैं आपको यूपीएससी एग्जाम निकालने के बाद जवाब दूंगा. सलाह देने के लिए शुक्रिया.
इससे पहले भी वो अपने ऐसे ही जवाबों को लेकर खूब चर्चा में रहे. ट्विटर पर इसी नाम के यूजर ने अरुण बोथरा से कहा था कि 'एक जोक सुनाओ.' इस पर आईपीएस अफसर ने जवाब दिया कि 'आप बहुत समझदार हैं.' उनके इस जवाब पर लोगों ने खूब मजे लिए.
Replace your mobile with Nokia 5310. https://t.co/AAAZ8S3lS3
— Arun Bothra (@arunbothra) August 20, 2020
ऐसा ही एक ट्वीट जब NEET JEE के प्रतियोगी ने पूछा कि सर कभी स्टूडेंट के लिए भी कुछ बोल दिया करो.
बोलूंगा तो बुरा मान जाओगे. पर जब कह रहे हो तो एक काम की बात बोलता हूँ.
— Arun Bothra (@arunbothra) August 21, 2020
सुना है कि Exam नहीं रुकेगा. इसलिए ट्वीट करने से अच्छा है पढ़ाई कर लो. #JEE2020#NEETJEE https://t.co/JNpy3IVF58
इसके जवाब में उन्होंने लिखा कि बोलूंगा तो बुरा मान जाओगे. पर जब कह रहे हो तो एक काम की बात बोलता हूं. सुना है कि Exam नहीं रुकेगा. इसलिए ट्वीट करने से अच्छा है पढ़ाई कर लो.
ठीक ऐसा ही सवाल पूछते हुए एक यूजर ने कहा कि बिना ट्रेन के exam कराना उचित है क्या सर जी ? अपने दिल पर हाथ रख कर पूछे खुद से ??
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे दिल पे हाथ रखने से Exam रुकता हो तो तुम आ कर रख लो, बरख़ुरदार.