scorecardresearch
 

कौन हैं नोएडा की पहली महिला पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह, यहां दे चुकी हैं सेवाएं

Noida Police Chief Laksmi Singh: यूपी सरकार ने सोमवार देर रात वाराणसी, आगरा और प्रयागराज के नए आयुक्तालयों सहित राज्य में 16 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की ट्रांस्‍फर और पोस्टिंग लिस्‍ट जारी की है. 2000 बैच की ऑफिसर लक्ष्‍मी सिंह गौतम बुद्ध नगर पुलिस चीफ आलोक सिंह की जगह बुधवार को कार्यभार संभालेंगी.

Advertisement
X
IPS Officer Laxmi Singh
IPS Officer Laxmi Singh

उत्तर प्रदेश सरकार ने IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह को नोएडा का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है. इसके साथ ही वह नोएडा में पुलिस आयुक्तालय की प्रमुख बनने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. 2000 बैच की ऑफिसर लक्ष्‍मी सिंह गौतम बुद्ध नगर पुलिस चीफ आलोक सिंह की जगह बुधवार को कार्यभार संभालेंगी.

Advertisement

यूपी सरकार ने सोमवार देर रात वाराणसी, आगरा और प्रयागराज के नए आयुक्तालयों सहित राज्य में 16 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की ट्रांस्‍फर और पोस्टिंग लिस्‍ट जारी की है. वर्तमान में राज्य में 7 पुलिस कमिश्नरेट हैं. एक नीति संरचना पहली बार 2020 में बनाई गई थी.

कौन हैं ऑफिसर लक्ष्‍मी सिंह
48 साल की लक्ष्मी, वर्तमान में लखनऊ रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. 1995 बैच के आईपीएस ऑफ‍िसर आलोक सिंह को राज्य की राजधानी लखनऊ में डीजीपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में तैनात किया गया है. 

उन्हें यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पहली महिला आईपीएस टॉपर होने का गौरव भी प्राप्त है और आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उन्हें हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में सर्वश्रेष्ठ प्रोबेश्‍नर घोषित किया गया था.

Advertisement

उन्हें अपनी ट्रेनिंग के दौरान पीएम के रजत पदक और गृह मंत्री की पिस्तौल से भी सम्मानित किया गया है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BTech की डिग्री धारक लक्ष्‍मी की पहली पोस्टिंग 2004 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी. 2013 में, उन्हें डिप्टी आईजी के रूप में प्रमोट किया गया था और 2018 में उन्हें आईजी के पद पर प्रमोट किया गया.

कहां दे चुकी हैं सेवाएं
लक्ष्मी इससे पहले 01 जनवरी, 2018 से 05 मार्च, 2018 तक गौतम बौद्ध नगर में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के आईजी/डीआईजी के रूप में कार्यरत थीं. इसके बाद उन्हें मार्च 2018 से मई 2020 तक मेरठ में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का आईजी बनाया गया और फिर आईजी रेंज लखनऊ के पद पर ट्रांस्‍फर किया गया.

उनके साथ काम कर चुके एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की एक निजी डायरी रखती हैं. राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज के तीन जिलों में तीन नए पुलिस आयुक्तों की घोषणा की है. यह लखनऊ, गौतम बौद्ध नगर (नोएडा), वाराणसी और कानपुर में मौजूदा चार के अतिरिक्त आयुक्‍त हैं.

मिल चुके हैं कई पुरस्‍कार
लक्ष्मी सिंह को 2016 में पुलिस पदक, 2020 और 2021 में यूपी डीजीपी के रजत और स्वर्ण पदक मिल चुके हैं. उन्हें पिछले साल सेवा पदक में यूपी के मुख्यमंत्री की उत्कृष्टता से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement