scorecardresearch
 

राजस्थान: भारी बारिश के बाद अलर्ट, इन दो जिलों में स्कूल बंद, श‍िक्षा विभाग ने दिया ये आदेश

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में लगातार भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र पर 18 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है. अब देखना यह है कि मंगलवार स्कूल खुल पाएंगे या नहीं?

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के जालौर व सांचौर जिले में मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में बारिश को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आज सार्वजनिक अवकाश कर दिया गया है. जालौर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिनांक 18 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 

Advertisement

मुख्य  शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में बारिश को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र पर कल सार्वजनिक अवकाश किया गया है. जिसमें विद्यालयों के अध्यापक सहित सभी शेष कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सांचौर में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सोमवार को स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 

जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है. जिला शिक्षा अधिकारी रामजी लाल जेवरिया ने बताया कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया था कि सोमवार को सांचौर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके चलते शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूल सहित आंगनवाड़ी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

Advertisement

आदेश में उन्होंने ये भी बताया कि ये अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा. शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में आना होगा. बता दें कि जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अच्छी आवक होने के चलते बांध के 6 गेट एक-एक फीट तक खोल दिए गए हैं. ऐसे में नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement