Jamia Millia Islamia New Departments: राजधानी दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में तीन नये विभाग स्थापित किए जाएंगे. संस्थान की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जामिया में मौजूदा कानून 20 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. यह तीन विभाग फैकल्टी ऑफ लॉ, डेंटल साइस और मेडिकल साइंस में खोले जाएंगे.
शुरू होने जा रहे हैं ये नये कोर्स
इसके अलावा विश्वविद्यालय ने इस महीने की शुरुआत में बीटेक और एमटेक में सेल्फ फाइनेंस कोर्स भी लॉन्च किए हैं. नए पाठ्यक्रमों में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक (डिजाइन और प्रौद्योगिकी), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (डेटा विज्ञान) में बीटेक और डेटा विज्ञान में एमटेक शामिल हैं. बीटेक के नए कोर्स की सालाना फीस एक लाख 50 हजार है और एम.टेक के लिए सालाना फीस 54 हजार रुपये है. जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन कराना है, वे जामिया मीलिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जा सकता है.
जामिया में चल रही यूपीएससी की फ्री कोचिंग
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला समुदाय के उम्मीदवार यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह कोचिंग 2025 में होने वाले UPSC CSE के एग्जाम की तैयारी करवाएगी. यह काम आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे.
बता दें कि इस फ्री प्रोग्राम के लिए 100 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं. इसमें सभी एनरोल्ड स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल एक्मोडेशन जरूरी है. हॉस्टल सीटों को विशेष रूप से एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है. UPSC में साल 2021 में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा जामिया मिलिया की ही स्टूडेंट रही हैं. इसके अलावा साल 2018 में थर्ड रैंक पाने वाले जुनैद अहमद ने भी यूपीएससी की फ्री कोचिंग इसी संस्थान से ली थी.