Jamia Residential Coaching Application: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित रेज़िडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. एग्जाम के नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट पहले 15 जून थी. प्रवेश परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बंगलुरू और मल्लपुरम (केरल) में 02 जून को आयोजित की जाएगी. JMI ने अब आवेदन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिए हैं.
जारी नोटिस में JMI ने कहा, '' पैरेन्ट्स और एस्पिरेंट्स द्वारा लगातार मांग उठाए जाने के चलते JMI के वाइस चांसलर ने रेज़िडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए ऑनलाइन पोर्टल को दोबारा खोलने का फैसला किया है." इच्छुक उम्मीदवार अब 30 जून तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 30 जून के बाद किसी भी आवेदन कर विचार नहीं किया जाएगा और एप्लीकेशन की लास्ट डेट में और कोई छूट नहीं दी जाएगी.
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के बीच बेहद लोकप्रिय है. बीते दिनों जारी UPSC CSE 2021 परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने भी जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग से अपनी तैयारी की थी. बड़ी संख्या में हर साल स्टूडेंट्स यहां से यूपीएससी की तैयारी करते हैं. आरएसी 24 घंटे पुस्तकालय सुविधा के साथ वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और ट्रेनिंग प्रदान करता है. विस्तृत जानकारी jmi.ac.in और jmicoe.in पर चेक कर सकते हैं.