scorecardresearch
 

JMI University Exam 2022: जामिया में ऑफलाइन यूनिवर्सिटी एग्‍जाम्स के खिलाफ पीजी स्‍टू‍डेंट्स का प्रर्दशन

JMI Offline Exam 2022: परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने वाले छात्रों ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर के कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया.

Advertisement
X
JMI Offline Exams 2022:
JMI Offline Exams 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा के पहले दिन किया गया विरोध
  • ऑनलाइन एग्‍जाम कराने की है मांग

JMI University Exam 2022: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में पोस्‍टग्रेजुएट कोर्सेज़ की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने मंगलवार को ऑफलाइन परीक्षाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. जारी ऑफलाइन एग्‍जाम्स के पहले दिन, छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया. परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने वाले छात्रों ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर के कार्यालय के सामने अपना विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

छात्रों के एक समूह ने परीक्षा का बहिष्कार भी किया. इस बीच, जामिया के अधिकारियों ने कहा कि चूंकि क्‍लासेज़ ऑफ़लाइन आयोजित की गई हैं इसलिए परीक्षाएं भी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी. बता दें कि MBA, MA (मानवाधिकार), MA (लोक प्रशासन) और MA (राजनीति विज्ञान) सहित अधिकांश पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई हैं.

छात्रों ने जामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान को भी एक ज्ञापन सौंपा है. चीफ प्रॉक्‍टर ने कहा, "छात्रों के एक वर्ग ने अपनी परीक्षा का बहिष्कार किया है और मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जानी चाहिए. हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि 20 फरवरी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन पाठ्यक्रमों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं आयोजित की गई थीं, उनके लिए परीक्षाएं भी ऑफ़लाइन आयोजित की जाएंगी." 

Advertisement

जामिया के एक पीजी छात्र विवेक सिंह ने कहा, "मैंने अपनी परीक्षा का बहिष्कार किया है. हमने ऑनलाइन मोड में क्‍लासेज़ ली हैं और केवल दो महीने के लिए कक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गई थीं. छात्र सब कुछ कैसे समझ कर ऑफलाइन एग्‍जाम दे सकते हैं?" छात्र ने दावा किया कि उनकी पूरी कक्षा ने मंगलवार की परीक्षा का बहिष्कार किया था. फाइनल ईयर के पोस्‍ट ग्रेजुएट छात्र हम्माद ने कहा कि वे प्रशासन से ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement