scorecardresearch
 

UPSC कैंडिडेट्स को जामिया मिलिया इस्लामिया कराएगा फ्री कोचिंग, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग और छात्रावास के लिए आवेदन शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार इसका हिस्सा बनना चाहते हैं वे 19 मई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं बाकी डिटेल.

Advertisement
X
जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है
जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है

JMI UPSC CSE 2025 Free Coaching: दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. संस्थान यूपीएससी सीएसई 2025 के लिये कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग की सुविधा देगा. कोचिंग के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Advertisement

इन उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री कोचिंग

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला समुदाय के उम्मीदवार यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह कोचिंग 2025 में होने वाले UPSC CSE के एग्जाम की तैयारी करवाएगी. यह काम आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA), सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे. 

PDF देखें

18 मार्च से खुलेगी आवेदन विंडो

18 मार्च 2024 से आवेदन विंडो खोल दी जाएगी. इसके लिये उम्मीदवारों को जामिया मीलिया की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. याद रखें आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 19 मई 2024 है. यूनिवर्सिटी 10 सेंटरों- दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में यूपीएससी सीएसई के लिए फ्री कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी.

Advertisement

याद रखें ये जरूरी तरीखें

आवेदन करने के लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी देना होगा. लिखित परीक्षा 1 जून को आयेजित की जाएगी. पेपर-1 में जनरल नॉलेज के सवाल होंगे और पेपर 2 निबंध का होगा. इसके बाद 24 जून से 7 जुलाई तक इंटरव्यू लिया जाएगा. इसका फाइनल रिजल्ट 12 जुलाई 2024 को जारी कर दिया जाएगा.

फ्री कोचिंग के लिए इस दिन होगी लिखित परीक्षा

बता दें कि इस फ्री प्रोग्राम के लिए 100 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं. इसमें सभी एनरोल्ड स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल एक्मोडेशन जरूरी है. हॉस्टल सीटों को विशेष रूप से एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है. UPSC में साल 2021 में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा जामिया मिलिया की ही स्टूडेंट रही हैं. इसके अलावा साल 2018 में थर्ड रैंक पाने वाले जुनैद अहमद ने भी यूपीएससी की फ्री कोचिंग इसी संस्थान से ली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement