Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय और उसके स्कूल 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय ने कहा कि उसके सभी संचालित संस्थान, केंद्र और कार्यालय 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हाफ डे रहेगा. हालांकि पहले से निर्धारित परीक्षाएं और मीटिंग आयोजित की जाएंगी.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, '...भारत सरकार के कार्यालय ज्ञापन संख्या 12/7/2023 के तहत जेसीए भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्वविद्यालय और जामिया स्कूलों सहित इसके संचालित संस्थान/केंद्र/कार्यालय आधे दिन के लिए दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.'
यहां देखें जरूरी नोटिस - PDF देखें
इससे पहले केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के बंद का ऐलान किया था, ताकि 22 जनवरी को देशवासी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एकरूप में देख सकें.
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि यह फैसला 'भारी' जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है. इस संबंध में देश भर में जनता की भारी मांग थी. भारी जनभावनाओं को देखते हुए 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.
अयोध्या का राम मंदिर समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह की अध्यक्षता करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच साझा करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. 22 जनवरी के आयोजन के बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. पूरे भारत से प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के मंदिर में आने की उम्मीद है.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा समेत कई राज्यों में सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी रहेगी.