scorecardresearch
 

जामिया के स्टूडेंट ने जीता 'द डायना अवार्ड', बनाया है कोरोना रोधी आश्रम

‘डायना’ प्रिंसेस ऑफ वेल्स की स्मृति में स्थापित, यह पुरस्कार उनके नाम पर चैरिटी द्वारा दिया जाता है और इसे उनके दोनों बेटों, द ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज और द ड्यूक ऑफ ससेक्स का समर्थन प्राप्त है.

Advertisement
X
जामिया स्टूडेंट कैफ अली
जामिया स्टूडेंट कैफ अली

जामिया मिल‍िया इस्लामिया के छात्र कैफ अली को यूनाइटेड क‍िंगडम में प्रत‍िष्ठित सम्मानों से एक द डायना अवार्ड 2021 दिया गया. वो वास्तुकला स्नातक चतुर्थ वर्ष (बी आर्क) के छात्र हैं. कैफ अली को ये सम्मान कोविड के साथ बदलती दुनिया में उनके असाधारण योगदान ‘कोविड-19 इनोवेशन स्पेस एरा' के लिए दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि ‘डायना’ प्रिंसेस ऑफ वेल्स की स्मृति में स्थापित यह पुरस्कार उनके नाम पर चैरिटी द्वारा दिया जाता है. इसे उनके दोनों बेटों, द ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज और द ड्यूक ऑफ ससेक्स का समर्थन प्राप्त है. यह सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है, जिसे हर साल एक युवा व्यक्ति को उसके सामाजिक कार्य या मानवीय कार्यों के लिए दिया जाता है. 

कैफ को सम्मान मिलने पर जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी. प्रो अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है. यह नवोन्मेष समय की आवश्यकता के अनुसार है और यह भी दर्शाता है कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में किसी को लीक से हटकर सोचने की जरूरत है. 

बता दें क‍ि पिछले साल, जैसे ही कोविड-19 महामारी ने पैर पसारे, कैफ ने शोध करना शुरू किया कि कैसे वास्तुकला बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद कर सकती है. उन्होंने एक पूर्वनिर्मित टिकाऊ आश्रय तैयार किया जो न केवल वायरस के संचरण को कम करने में मदद करेगा बल्कि भविष्य में दुनिया भर में शरणार्थियों को भी घर दे सकता है. 

Advertisement

कैफ के अनुसार उनका डिजाइन अब नाइजीरिया के लागोस में प्रयोग किया जा रहा है, जिसे भारत सरकार, राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु कार्रवाई को सुलझाने वाले शीर्ष 11 उभरते इनोवेशन स्टार्ट-अप के तहत सराहा गया है. कैफ एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए वास्तुकला का उपयोग करने और अपनी साथी युवा पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement