scorecardresearch
 

Jammu Kashmir Topper: फल व्यापारी के बेटे ने NEET परीक्षा में किया टॉप, कड़ी मेहनत और स्थिरता को बताया सक्सेस की कुंजी

Jammu Kashmir Neet Topper: जम्मू कश्मीर में फल का व्यापार करने वाले के बेटे हाज़िक परवीज़ ने नीट परीक्षा 2022 में 10वीं रैंक हासिल की है. साथ ही जम्मू कश्मीर में टॉप किया है. हाजिक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. वह अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि कैसे कड़ी मेहनत और रिवीजन कर उन्होंने अपना गोल हासिल किया.

Advertisement
X
NEET Exam 2022 Topper Hazik parvez lone
NEET Exam 2022 Topper Hazik parvez lone

NEET 2022 Topper Haziq Parveez Lone Story: NEET की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ऐसी परीक्षा को पास करना अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है. ऐसे में चुनौतियों का सामना करने वालें छात्रों की जर्नी हमें कुछ ना कुछ सिखाती है साथ ही प्रोतसाहित भी करती है.  जिन्दगी में कड़ी मेहनत और स्थिरता रखी जाए तो कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हम हासिल नहीं कर सकते. टॉपर हाज़िक परवीज़ ने यह साबित कर दिखाया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के एक फल व्यापारी के बेटे हाज़िक परवीज़ लोन ने अखिल भारतीय स्तर के एनईईटी-यूजी 2022 टेस्ट में 10वीं रैंक हासिल कर केंद्र शासित प्रदेश में टॉप किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पढ़ाई शुरू करने की और परीक्षा पास करने की उनकी जर्नी क्या थी. 

कोचिंग से हुई टॉपर बनने की शुरुआत-

हाजिक ने इस परीक्षा में 710 अंक हासिल कर 10वीं रैंक प्राप्त की है. हाजिक का रिजल्ट 99.99 परसेंटाइल रहा है. उन्होंने 10वीं के बाद कोचिंग जॉइन की और वहीं से उनका टॉपर बनने का सफर शुरू हो गया. हाजिक का कहना है कि कोई भी छात्र अगर अपना 100 प्रतिशत दे तो अपना गोल अचीव कर सकता है. उन्होंने अपनी जर्नी बहुत आसान तरीके से शुरू की थी. उन्होंने कहा- 'जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव आए, मैं पहले एक ऐवरेज छात्र ही था, लेकिन मैं हमेशा पढ़ता रहता था'.

Advertisement

परीक्षा पास करने के लिए मॉक टेस्ट बेहद जरूरी-

हाज़िक ने अपनी पढ़ाई को कभी रोका नहीं, वह इसे लगातार करते रहे. उन्होंने स्थिरता से अपने गोल पर ध्यान दिया. वह कई सवाल हल करते रहते थे. साथ ही जो भी पढ़ते थे उसका नियमित रिवीजन जरूर करते थे. इसके अलावा वह परीक्षा की तैयारी के लिए कई सारे मॉक टेस्ट भी देते थे. उनका मानना है कि परीक्षा पास करने के लिए यह बहुत जरूरी है. उन्होंने लगातार रिवीजन और पढ़ाई की, जिससे धीरे-धीरे उनकी विषयों पर पकड़ बनना शुरू हो गई. 

कड़ी मेहनत से किया जा सकता है हर मुकाम हासिल-

हाज़िक परवीज़ का मानना है कि एग्जाम पास करने वाले ज्यादातर छात्र पढ़ाई में ऐवरेज होते हैं. वह अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक ऐवरेज स्टूडेंट की तरह ही करते हैं चूंकि एग्जाम पास करने तक के सफर में वह लगातार मेहनत करते रहते हैं, परीक्षा पास करने से जुड़ी सभी जरूरी चीजों के बारे में पढ़कर वह खुदको परीक्षा पास करने लायक बनाते हैं. हाज़िक का कहना है कि परीक्षा पास करने वाले छात्र स्पेशल नहीं होते बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, उनकी जर्नी उन्हें स्पेशल बनाती है. 

सेल्फ स्टडी करना बेहद जरूरी

परीक्षा की तैयारी को लेकर हाज़िक ने बताया कि Ncert की किताबों को हर छात्र को उच्छे से पढ़ना चाहिए साथ ही केमेस्ट्री और बायोलॉजी पूरी तरह सीखनी है. वहीं फिजिक्स में सवालों को हल करने के प्रैक्टिस होनी चाहिए. टीचर जो पढ़ाते हैं उसपर ध्यान देने के साथ-साथ सेल्फ स्टडी करना भी जरूरी है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement