जम्मू-कश्मीर के जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई गई है. यहां भारी बर्फबारी हुई है. खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. जानकारी के अनुसार, मौसम की स्थिति ठीक होने के बाद ही स्कूल खुलने की घोषणा की जाएगी. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा दो ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कश्मीर के इलाकों में कई फीट बर्फ जमा हो गई है. भारी बर्फबारी के चलते यातायात भी बाधित हुआ है.
पहाड़ों पर जमकर हुई बर्फबारी
कश्मीर में दो महीने से यहां सूखा पड़ा हुआ था, न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी. हालत ऐसे थे कि नदियां एक बूंद पानी के लिए तरस रही थीं, सूखी पड़ी थीं लेकिन कुदरत ने ऐसा चमत्कार कर दिया कि हफ्तेभर में न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में भी मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में 100.4 mm बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा मुज़फ्फराबाद में 83.0 और जम्मू में 77.4 mm बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने ताजा सेटेलाइट इमेज भी जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि उत्तर भारत पर किस तरह घने बादलों की चादर छाए हुई है. पूर्वानुमान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है और कल सुबह तक और बर्फबारी होने की संभावना है. बांदीपुरा में राजदान टॉप, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में साधना टॉप, हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा और शोपियां में मुगल रोड पर भी बर्फबारी हुई है.