scorecardresearch
 

इस राज्य में कोरोना पीड़ित परिवारों को 'सक्षम' योजना के तहत पेंशन और स्कॉलरशिप देगी सरकार

जम्मू में जिन लोगों ने कोरोना के कारण अपनों को खो दिया है उन्हें वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए मंजूरी दे दी गई है. इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों का भरण-पोषण सुनिश्चित करना है जिन्होंने अपने एकमात्र कमाने वाला खो दिया है.

Advertisement
X
सक्षम योजना के तहत छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
सक्षम योजना के तहत छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

कोरोना के कारण ना जानें कितनों ने अपने परिजनों को खो दिया और ना जानें कितने ही बच्चे अनाथ हो गए. कोरोना के कारण कई परिवारों ने अपने एकलौते घर में कमाने वालों को भी खो दिया. जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) ने कोविड पीड़ितों के परिवारों को कोविड नैतिकता (SASCM/Saksham) के लिए विशेष सहायता योजना के माध्यम से वित्तीय राहत देने को मंजूरी दी है. इस योजना का उद्देश्य उन परिवारों का भरण-पोषण सुनिश्चित करना है जिन्होंने अपना एकमात्र कमाने वाला खो दिया है.

Advertisement

कोविड परिवारों के लिए सक्षम आर्थिक राहत
नई योजना सक्षम के तहत जीवित पति या पत्नी और प्रभावित परिवारों के सबसे बड़े जीवित सदस्य को प्रत्यक्ष बैंक ट्रेंसफर (डीबीटी) के माध्यम से, 1000 रुपये की विशेष मासिक पेंशन मिलेगी.  शर्त ये है कि वो किसी और योजना के तहत पेंशन ना ले रहें हो. 

छात्रों को भी मिलेगी स्कॉलरशिप
इसके अतिरिक्त, यह योजना उन बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी, जिन्होंने अपने कमाने वाले माता-पिता/ भाई-बहन/ अभिभावक को कोविड से खो दिया. विशेष छात्रवृत्ति का भुगतान प्रतिवर्ष 12वीं और उच्च शिक्षा तक के बच्चों को 20,000 और 40,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलेगी. 

प्रशासनिक परिषद ने कोविड पीड़ितों के परिवारों को संभालने और स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ के विस्तार की सुविधा के लिए समाज कल्याण विभाग में एक विशेष सेल के निर्माण को भी मंजूरी दी. सेल में महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास, निदेशक, समाज कल्याण कश्मीर/जम्मू, मिशन निदेशक, आईसीपीएस और वित्त विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement