scorecardresearch
 

Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच JNU में न पीने का पानी- न नहाने का, छात्रसंघ ने डीन से की शिकायत

JNU Water Crisis: जेएनयू में पिछले कुछ हफ्तों से छात्रों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस सिलसिले में छात्रसंघ ने डीन को पत्र लिखा है. पानी की समस्या के कारण छात्रों को हॉस्टल से दूर जाना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Jawahar lal university (file photo)
Jawahar lal university (file photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेएनयू में पानी की समस्या का सामना कर रहे छात्र
  • वॉटर कूलर और वॉशरुम की हालत भी निंदनीय

देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में पिछले कई हफ्तों से पानी की सप्लाई में दिक्कत हो रही है. हॉस्टल में रह रहे छात्रों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हफ्तों से यूनिवर्सिटी के अलग-अलग हॉस्टल में वॉटर कूलर और वॉशरुम में पानी की सप्लाई बाधित पड़ी है.

Advertisement

इस वजह से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को दूर जाना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के चलते वॉशरूम की स्थिति निंदनीय है और वॉटर कूलर भी ठीक तरह से साफ नहीं हैं इस कारण छात्रों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

चिलचिलाती गर्मी में इस तरह से पानी की समस्या होने के कारण छात्रों को डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. जेएनयू के हॉस्टल में ना नहाने का पानी है और ना ही पानी का. पानी की किल्लत को लेकर छात्रसंघ ने डीन को पत्र लिखा है.

वहीं. दूसरी तरफ कोरोना स्थिति के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रवेश परीक्षा तभी आयोजित की जाएगी जब छात्रों के लिए वह सुरक्षित रहेगी. यदि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) में देरी होती है, तो विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कैलेंडर को समायोजित करेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement