Navodaya Vidyalaya Reopen: देश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से फिर से खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की शर्त रखी गई है.
शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का ऐलान किया है. यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को विशेष गाइडलाइंस के तहत खोलने की अनुमति दी गई है.
Navodaya Vidyalaya Samiti has decided to re-open the Jawahar Navodaya Vidyalayas upto 50% capacity, in a phased manner for Classes 9-12, as per notification of States/UTs which have permitted re-opening of schools by following approved SOP for opening schools: Education Ministry pic.twitter.com/b1QOXLsnH1
— ANI (@ANI) August 27, 2021
नवोदय विद्यालयों में 31 अगस्त से छात्रों को ऑफलाइन क्लास में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभिभावकों की सहमति से ही हॉस्टल में रुकने की इजाजत होगी. साथ ही ऑनलाइन क्सासेज की व्यवस्था भी जारी रहेगी. छात्रों का मानसिक एवं शरीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय हैं, जहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते हैं. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित हैं.