scorecardresearch
 

School Reopen: 31 अगस्त से खुलेंगे नवोदय विद्यालय, 50% क्षमता के साथ लगेंगी क्लास

Navodaya Vidyalaya Reopen Updates: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
School Reopen From 31 August 2021
School Reopen From 31 August 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50% क्षमता के साथ खुलेंगे नवोदय विद्यालय
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगेंगी क्‍लास

Navodaya Vidyalaya Reopen: देश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से फिर से खोलने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की शर्त रखी गई है. 

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का ऐलान किया है. यह राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के तहत है, जिसमें स्कूलों को विशेष गाइडलाइंस के तहत खोलने की अनुमति दी गई है.

नवोदय विद्यालयों में 31 अगस्त से छात्रों को ऑफलाइन क्लास में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभिभावकों की सहमति से ही हॉस्टल में रुकने की इजाजत होगी. साथ ही ऑनलाइन क्सासेज की व्यवस्था भी जारी रहेगी. छात्रों का मानसिक एवं शरीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय हैं, जहां छात्र-छात्राएं साथ पढ़ते हैं. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement