जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव की तैयारियां अब शुरू हो गई हैं. कई दिनों से चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने तय किया है कि चार साल के अंतराल के बाद संघ चुनाव कराने के मामले को लेकर सभी छात्र संगठनों के नेताओं के साथ एक बैठक की जाए. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यह मीटिंग 5 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी.
चुनावों पर क्या बोले जेएनयू के डीन
डीन ऑफिस के अनुसार जेएनयूएसयू चुनाव एक स्वतंत्र छात्र-नेतृत्व वाली चुनाव समिति द्वारा JNUSU संविधान, प्रथाओं और प्रासंगिक न्यायिक फैसलों के अनुसार आयोजित किया जाएगा. बता दें कि प्रशासन के इस फैसले से पहले जेएनयूएसयू द्वारा कई हफ्तों से यह प्रदर्शन किया जा रहा था. छात्र चाहते हैं कि यह चुनाव संविधान के अनुपालन में और एक स्वतंत्र छात्र वाली चुनाव सीमित द्वारा आयोजित करवाए जाएं. बता दें कि यह चुनाव 4 साल बाद आयोजित किए जा रहे हैं.
वादा पूरा नहीं होने पर फिर प्रदर्शन करेंगे छात्र
JNUSU ने एक सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया था, जिस पर विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने हस्ताक्षर किए थे. छात्रों ने जेएनयू प्रशासन से स्पष्ट किया था कि यदि वे अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं तो जेएनयू छात्र अपने आंदोलन को और मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हमारी सभी मांगें पूरी हों.
छात्रों को चुनाव का बेसब्री से इंतजार
जेएनयू प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कैंपस में सभी छात्र संगठन अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए कमर कस रहे हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान का सभी को बेसब्री से इंतजार है. आख़िरकार, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वामपंथी समुदाय अभी भी परिसर में अपना प्रभुत्व रखता है या दक्षिणपंथी समुदाय पिछले कुछ वर्षों में अपने लिए कुछ जगह बनाने में कामयाब रहा है.