scorecardresearch
 

JCO-OR New Recruitment Procedure: बदली भर्ती प्रक्र‍िया, सबसे पहले होगा ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

सेना में जूनियर कमीशंड ऑफ‍िसर और अदर रैंक (JCO/Or) की नई भर्ती प्रक्र‍िया में बड़े बदलाव क‍िए हैं. इस भर्ती का पहला फिल्टर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा, जो कि ऑनलाइन लिया जाएगा. ये पूरी भर्ती प्रक्र‍िया तीन चरणों में आयोजित होगी. यहां देखें नई भर्ती प्रक्र‍िया से जुड़ी सभी डिटेेल.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

भारतीय सेना ने जेसीओ/ओआर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है. इसके पहले चरण  में सभी उम्मीदवार जिन्होंने joinindianarmy.nic.in (ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट) पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है, उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद दूसरे चरण में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा, जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण से गुजरेंगे. अंत में तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. 
 

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 23 से 15 मार्च 23 तक खुला है. पंजीकरण की प्रक्रिया पहले की तरह ही है. उम्मीदवार या तो अपने आधार कार्ड या अपने कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं. ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट को अब अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया है. 

कहां कहां होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 

ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे भारत में 176 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवारों के पास पांच परीक्षा स्थानों का चयन करने का विकल्प होता है और उन्हें उन विकल्पों में से परीक्षा स्थान आवंटित किया जाएगा. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंट एग्जाम की फीस के लिए प्रति उम्मीदवार 500 / - रुपये नियत किया गया है. इसमें लागत का 50% सेना द्वारा वहन किया जा रहा है. पंजीकरण प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवारों को भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा.

Advertisement

इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)/ भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) या मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड सहित सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके उम्मीदवारों को संबंधित बैंक शुल्क के साथ 250/- रुपये का भुगतान करना आवश्यक है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने डेबिट कार्ड को सक्रिय करें. एक उम्मीदवार को केवल तभी पंजीकृत माना जाएगा जब उसका भुगतान सफल हो जाएगा और इस स्तर पर एक रोल नंबर प्रोड्यूस हो जाएगा, जिसका उपयोग भर्ती के सभी चरणों में किया जाएगा. “आवेदन कैसे करें” की पूरी प्रक्रिया एक वीडियो में दी गई है जो ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट और यूट्यूब पर उपलब्ध है. 

 

Advertisement
Advertisement