scorecardresearch
 

IIT-JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ये है प्रोसेस

JEE Advanced 2021 Registration: उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लास्ट डेट 19 सितंबर 2021 है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

JEE Advanced 2021 Registration: देश के टॉप IIT में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट, JEE मेन का परिणाम जारी होने के बाद पंजीकरण शुरू होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 सितंबर 2021 है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 है.

Advertisement

JEE Advance 2021: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1:  उम्मीदवार  सबसे पहले JEE एडवांस 2021 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर JEE मेन 2021 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन विंडो पर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: छात्र दिए गए ऑप्शन के माध्यम से JEE एडवांस के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं.
स्टेप 4: सभी मांगी गई डिटेल्स के साथ JEE एडवांस 2021 आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: अब स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: निर्धारित गेटवे के माध्यम से JEE एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: अब आवेदन पत्र सब‍मिट करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

जेईई एडवांस के आवेदकों को आवेदन के समय कुछ डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में भी अपलोड करने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में JEE मेन 2020, 2021 योग्य उम्मीदवारों और जेईई मेन 2020 योग्य लेकिन अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शामिल हैं.

Advertisement

JEE एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. JEE एडवांस के लिए योग्य माने जाने के लिए, एक आवेदक को टॉप 2.5 लाख सफल JEE मेन उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहे, उन्हें जेईई मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement