आईआईटी दिल्ली इस साल JEE Advanced Exam 2020 आयोजित करा रहा है. आईआईटी दिल्ली ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों दावा किया गया है कि कश्मीर में कोई जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा केंद्र नहीं है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि IIT दिल्ली, आयोजन संस्थान नहीं है. इस पर आईआईटी दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर में पर्याप्त संख्या में केंद्र स्थापित किए गए हैं.
कश्मीर में सभी जेईई (एडवांस्ड) 2020 उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों वाले शहरों की संख्या पिछले साल 164 से बढ़ाकर इस वर्ष 222 कर दी गई है, ताकि देश भर के अभ्यर्थियों को सुविधा मिल सके और उनकी यात्रा दूरी और समय कम हो सके. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और राजस्थान में कोटा उन शहरों में से है जो उम्मीदवारों की सहायता के लिए इस वर्ष जोड़े गए हैं. परीक्षा शहरों की सूची पहले से ही जेईई (एडवांस) 2020 इंफार्मेंशन ब्रोशर में (पृष्ठ 28-29) में दी जा चुकी है.
यहां देखें ब्रोशर की डायरेक्ट लिंक
आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे.
JEE एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 27 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित होगी. सोशल मीडिया पर पहले जेईई एडवांस परीक्षा का सिलेबस कम होने की खबरें भी चल रही थी. जिसका भी आईआईटी दिल्ली की ओर से खंडन किया गया था. बता दें कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआईटी जेईई (एडवांस) 2020 सिलेबस में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.
JEE Advanced: कोरोना के चलते मिलेगी ये छूट
आईआईटी ने कोरोना महामारी के कारण छात्रों को कुछ रिलैक्शेसन देने की पेशकश की है. इसके अनुसार यदि कोई छात्र जेईई एडवांस में मांगे गए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने में सक्षम नहीं है, तो वे काउंसलिंग के समय ये दस्तावेज दिखा सकते है. सीट आवंटन के बाद रिपोर्टिंग के समय आप कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं. आईआईटी द्वारा दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार ब्रोशर में दिए गए एग्जाम सेंटर के शहरों के साथ ही ये नये नाम जोड़े गए हैं. नये जोड़े गए एग्जाम सेंटर्स में वलसाड (गुजरात), बगलकोट (कर्नाटक), धुले (महाराष्ट्र), इचलकरंजी (महाराष्ट्र), काशी (महाराष्ट्र), संगमनेर (महाराष्ट्र) और बर्दवान (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.
JEE Advanced 2020: आठ एग्जाम सेंटर चुनने का ऑप्शन
कोरोना वायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस 2020 भारत के चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के समय परीक्षा सेंटर के तौर पर अपनी पसंद के आठ परीक्षा सेंटरों को अनिवार्य रूप से चुनना होगा. बता दें कि ये परीक्षा आईआईटी दिल्ली आयोजित करा रहा है.