scorecardresearch
 

JEE Main 2020 cut-off: कैसे तैयार होगी कट ऑफ लिस्ट, जानें पूरी प्रक्र‍िया

JEE Main 2020: इस साल की संभावित कट-ऑफ कितनी होगी, इसकी गणना कैसे की जाती है और पिछले वर्षों के कट-ऑफ क्या थे, सभी सवालों के जवाब यहां पढ़‍िए.

Advertisement
X
JEE Main 2020
JEE Main 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटऑफ मैच करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर यानी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं.
  • 11 सितंबर को जेईई मेन के टेंटेटिव यानी संभावित कटऑफ के साथ चल रहे अप्रैल सेशन के पर‍िणाम आएंगे
  • एनटीए जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र के परिणाम के साथ-साथ जेईई मेन 2020 की संभाव‍ित कटऑफ ऑनलाइन मोड में जारी करेगी

JEE Main 2020:  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 11 सितंबर को जेईई मेन के टेंटेटिव यानी संभावित कटऑफ के साथ चल रहे अप्रैल सेशन के पर‍िणाम जारी करेगी. एनटीए जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र के परिणाम के साथ-साथ जेईई मेन 2020 की संभाव‍ित कटऑफ ऑनलाइन मोड में जारी करेगी. बता दें कि ये कटऑफ क्वालिफाइंग और एडमिशन दो प्रकार की होगी. 

Advertisement

इनमें से वो उम्मीदवार जो निर्धारित जेईई मेन कटऑफ 2020 को पाते हैं, उन्हें आईआईटी एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आगे परीक्षा देनी होगी. ये कुल 2,50,000 उम्मीदवार चुने जाएंगे. उम्मीदवार जेईई मेन के परिणाम के साथ-साथ क्वालिफाइंग कटऑफ भी देख सकेंगे. 

क्या होती है कट ऑफ 
क्वालीफाइंग जेईई मेन कटऑफ 2020 वह न्यूनतम स्कोर है जो उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की पात्रता पाने के लिए जरूरी है. आईआईटी व इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2020 कटऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी. 

इसमें प्रवेश के लिए वांछित न्यूनतम रैंक की सूची दी जाएगी. उदाहरण के लिए जेईई मेन 2020 के उम्मीदवार यदि किसी इंस्टीट्यूट का कटऑफ हासिल नहीं कर पाते तो उस संस्थान में उनके एडमिशन की बहुत कम संभावना होगी. 

Advertisement

क्या था पिछले साल का ट्रेंड 
साल 2019 में सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 89.75 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 74.31, वहीं एससी की 54.01 और एसटी की 44.32, इसके अलावा जनरल ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 78.21 गई थी. वहीं साल 2018 की बात करें तो सामान्य कैटेगरी की कट ऑफ 74 और अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल की कट ऑफ 45 वहीं एससी की 29 और एसटी की 24 कट ऑफ गई थी.

कटऑफ से कैसे तय होता है एडम‍िशन 

देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन के लिए किसी उम्मीदवार को न्यूनतम अर्ह अंक लाने होते हैं. इसके बाद प्रत्येक श्रेणी, शाखा, संस्थान के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी होता है. इसी के अनुसार इन संस्थानों में दाख‍िला मिलता है. रिजल्ट जारी होने या काउंसलिंग के बाद NTA की तरफ से ऑनलाइन कटऑफ जारी होता है.  कटऑफ मैच करने वाले उम्मीदवार अगले स्तर यानी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते हैं. 

इन पैरामीटर्स पर तय होती है कटऑफ 

परीक्षा में प्राप्त हुए आवेदन
पेपर में पूछे गए प्रश्नों की संख्या
परीक्षा का कठिनाई स्तर
छात्रों का प्रदर्शन
बीते सालों के जेईई-मेंस के कटऑफ

 

Advertisement
Advertisement