scorecardresearch
 
Advertisement

JEE NEET 2020 Live: नहीं स्थगित होंगे नीट एग्जाम, SC ने र‍िजेक्ट की रीव्यू याचिका

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 05 सितंबर 2020, 9:51 AM IST

JEE Main 2020 Exam Live Updates: देशभर में जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित हो रही है. कोरोना काल में आयोज‍ित हो रही राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा का आज चौथा दिन है, आइए देखें कैसा है एग्जाम सेंटर का हाल, पढ़ें अब तक के पेपर का एनालिसिस, क्या कह रहे छात्र.

JEE Main 2020 Live latest news JEE Main 2020 Live latest news
2:55 PM (5 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी याचिका

Posted by :- Mansi Mishra

NEET-JEE पर सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के 6 सीएम की ओर से दायर रिव्यू पिटीशन कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्र‍ियों ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थ‍ग‍ित करने की मांग की थी. 

2:30 PM (5 वर्ष पहले)

NEET एग्जाम पोस्टपोन होंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट देगी फैसला

Posted by :- Mansi Mishra

बहुत विवाद और बहस के बाद NEET-JEE सुप्रीम कोर्ट ने इन परीक्षाओं को जरूरी माना था. लेकिन इसे लेकर फिर से रीव्यू पिटिशन डाला गया था. जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के 6 सीएम द्वारा दायर रिव्यू पिटीशन पर आज सुनवाई करेगी. NEET 2020 को स्थगित किया जाए या नहीं इस पर फैसला आज होने की संभावना है. 

1:31 PM (5 वर्ष पहले)

JEE Main: तीसरे द‍िन का पेपर लगा थोड़ा कठ‍िन

Posted by :- Mansi Mishra

तीसरे दिन की परीक्षा के एनालिसिस में सामने आया है कि इस दिन छात्रों को फीजिक्स कठ‍िन और केमेस्ट्री पेपर लंबा लगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में गुरुवार को उपस्थित हुए अधिकांश छात्रों ने परीक्षा को सामान्य से कठिन बताया. भौतिकी और रसायन विज्ञान के पेपर कठिन लगे वहीं गणित को हल करना आसान लगा. छात्रों और शिक्षकों की प्रतिक्रिया के अनुसार, प्रत्येक पेपर में कैलकुलेशन वाला पार्ट थोड़ा कठिन और लंबा दोनों था. 

11:15 AM (5 वर्ष पहले)

JEE के बाद 13 सितंबर से होंगी NEET परीक्षाएं, तैयारियां तेज

Posted by :- Mansi Mishra

जेईई-मेंस (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए देश भर में करीब 8.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था. वहीं नीट इससे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो एनटीए आयोज‍ित करा रही है. NEET की परीक्षा के लिए 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया है. परीक्षा को लेकर पूरे देश में तैयारियां जारी हैं. राज्य सरकारें भी इसमें छात्रों के सहयोग की भूमिका में नजर आ रही हैं. छात्रों को लॉकडाउन में छूट दी जा रही है, इसके अलावा यातायात की भी व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. 

JEE- NEET
प्रतीकात्मक फोटो GettyImages

 

Advertisement
11:05 AM (5 वर्ष पहले)

JEE- NEET में सिर्फ 25% बच्चे हुए शामिल: ममता बनर्जी 

Posted by :- Mansi Mishra

NEET और JEE परीक्षाओं में छात्रों की भागीदारी को लेकर केंद्रीय श‍िक्षामंत्री ने उत्साहजनक आंकड़े दिए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराई जा रही प्रवेश परीक्षाओं JEE-NEET को लेकर फिर सवाल उठाए हैं. केंद्र सरकार ने परीक्षाओं को टालने से इनकार कर दिया था.  इसपर ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में पहले दिन बस 25 फीसदी बच्चे ही शामिल हो पाए हैं. 

9:57 AM (5 वर्ष पहले)

JEE- NEET पर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो रही सुनवाई

Posted by :- Mansi Mishra

NEET और JEE परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 4 सितंबर को सुनवाई होगी. बता दें कि परीक्षाओं को लेकर छह गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की ओर से याचिकाएं दाख‍िल की गई थीं. याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट से अपने पिछले आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है. 

सोशल ड‍िस्टेंसिंग का फॉलो करते हुए हो रही JEE Main परीक्षा (Photo: PTI)
JEE परीक्षा का चौथा द‍िन, Image: PTI
9:18 AM (5 वर्ष पहले)

तीसरे दिन कैलकुलेशन के सवालों ने किया परेशान 

Posted by :- Mansi Mishra

जेईई मेन परीक्षा का कल तीसरा दिन था. दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र के बाहर एक उम्मीदवार ने कहा कि जनवरी सेशन की तुलना में ये पेपर मुश्किल था. कैलकुलेशन में थोड़ा ज्यादा समय लगा. वहीं कई छात्रों को पेपर आसान लगा. 

9:14 AM (5 वर्ष पहले)

NTA ने बढ़ाए हैं एग्जाम सेंटर

Posted by :- Mansi Mishra

जेईई मेन आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी NTA ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुना किया है. इसके अलावा कोरोना के दौरान जारी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा हो रही है. 

9:11 AM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एग्जाम को लेकर दी नई गाइडलाइन 

Posted by :- Mansi Mishra

हेल्थ मिन‍िस्ट्री ने JEE Main सहित फाइनल इयर एग्जाम और अन्य परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि केवल उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम कराने की इजाजत मिलेगी जो कंटेनमेंट जोन में नहीं आते हैं. कंटेनमेंट जोन से आने वाले उम्मीदवार और स्टाफ को भी एग्जाम सेंटर में जाने की इजाजत नहीं होगी. 

Advertisement
9:07 AM (5 वर्ष पहले)

केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री ने बताया, तीन दिन में कितने छात्रों ने दी परीक्षा 

Posted by :- Mansi Mishra

केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्व‍िटर के जरिये ये आंकड़े साझा किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच जिस तरह इतने सारे स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, आत्मनिर्भर भारत बनाने में उन्हें भागीदार बनते देखकर मन खुश है. 
देखें ट्वीट  

9:02 AM (5 वर्ष पहले)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने परीक्षा को लेकर कही महत्वपूर्ण बात 

Posted by :- Mansi Mishra

आज परीक्षा शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने एक बड़ी घोषणा की है. कोर्ट ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की समस्या पर सुनवाई की है. कोर्ट ने कहा कि यहां के छात्र अगर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे या देरी से पहुंचे तो वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से संपर्क कर सकते हैं. अदालत ने एनटीए को भी दावों की सत्यता की जांच करने और 15 दिनों के भीतर उनका प्रतिनिधित्व तय करने को कहा. 

9:00 AM (5 वर्ष पहले)

JEE Main 2020 आज है चौथा द‍िन, कड़े हैं इंतजाम

Posted by :- Mansi Mishra

संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2020 के आयोजन का आज चौथा दिन है. देशभर से आ रही खबरों के अनुसार कोविड 19 से बचाव के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच ये परीक्षा हो रही है. बड़ी संख्या में छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए यातायात साधनों की समस्या हुई. कल यानी 3 सितंबर को जेईई पेपर 2 आयोजित किया गया था और आज से इंजीनियरिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement