JEE (Main) 2023 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है. ये परीक्षा अगले साल 24 से लेकर 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी. इसे दो सेशन में करवाने की तैयारी है. पहले सेशन की परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी, वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. JEE (Main) की ये परीक्षा 13 भाषाओं में कंडक्ट होने जा रही है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू जैसी भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया है कि इस बार JEE (Main) 2023 परीक्षा 24 से लेकर 31 जनवरी के बीच में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 जनवरी को होगा. परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. दूसरे सत्र की परीक्षा की बात करें तो उसका आयोजन 6, 8, 10, 11, 12 अप्रैल को किया जाएगा. NEET UG की परीक्षा को लेकर भी जानकारी सामने आई है. इसे अगले साल 7 मई को कंडक्ट करवाया जाएगा. इसके अलावा CUET UG की परीक्षा 21 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.
बड़ी बात ये है कि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते कई परीक्षाएं और सत्र देर से शुरू हुए थे लेकिन इस बार एनटीए परीक्षाओं का समय पर आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में हर साल करीब 8 लाख, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) में 18 लाख और इस साल पहली बार आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. माना जा रहा है कि अगले सत्र में करीब 40 लाख छात्र इन परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं.