scorecardresearch
 

JEE Main, CLAT, UPSC CSE 2021 Exam: मई में प्रस्‍तावित हैं कई एग्‍जाम, संशय में हजारों छात्र 

JEE Main, CLAT, UPSC CSE 2021 Exam: सोशल मीडिया पर इन परीक्षाओं के छात्र लगातार कोई अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल परीक्षाएं स्‍थगित कर दी जानी चाहिए. उम्‍मीद है कि मई के पहले सप्‍ताह में इन परीक्षाओं के संबंध में कोई अपडेट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
Exams Scheduled in May:
Exams Scheduled in May:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में शैक्षणिक संस्‍थान महामारी के चलते बंद हैं
  • अधिकांश भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं स्‍थगित की जा चुकी हैं

JEE Main, CLAT, UPSC CSE 2021 Exam: कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकांश हिस्‍सों में शैक्षणिक संस्‍थान बंद हैं और सभी परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई हैं. ऐसे में कुछ परीक्षाएं ऐसी भी हैं जिनके संबंध में अभी फैसला नहीं लिया गया है. JEE Main May 2021, CLAT 2021, UPSC CSE 2021 समेत अन्‍य कई एग्‍जाम हैं जो मई 2021 में आयोजित होने वाले हैं मगर इनके संबंध में अभी कोई अपडेट जारी नहीं की गई है.

Advertisement

NTA ने JEE Main अप्रैल परीक्षा स्‍थगित कर दी थी जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा सकता है कि तय समय में मई की परीक्षा के लिए भी फैसला लिया जा सकता है.  UPSC सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा भी मई में आयोजित की जानी है. आयोग ने इस महीने होने जा रही EPFO परीक्षा स्‍थगित कर दी थी मगर CSE एग्‍जाम के लिए अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया है.

CLAT 2021 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट बढ़ा दी गई है और प्रवेश परीक्षा के लिए 13 जून की डेट निर्धारित की है. महमारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजित हो पाना संभव नहीं लग रहा. इसके अलावा IGNOU June Session Exam और ICSI CS Final, Intermediate 2021 एग्‍जाम के संबंध में भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन परीक्षाओं के छात्र लगातार कोई अपडेट जारी करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल परीक्षाएं स्‍थगित कर दी जानी चाहिए. उम्‍मीद है कि मई के पहले सप्‍ताह में इन परीक्षाओं के संबंध में कोई अपडेट जारी कर दिया जाएगा. छात्रों को सुझाव है कि वे संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement