scorecardresearch
 

JEE Main 2020: कोरोना काल में 26% उम्मीदवारों ने नहीं दिया एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ 8.58 लाख आवेदकों में सिर्फ़ 6.35 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. आवेदन करने वाले 74% बच्चों ने दी परीक्षाएं. देखें पूरी डिटेल.

Advertisement
X
JEE Main exam Result 2020
JEE Main exam Result 2020

कोरोना काल में 1-6 सितंबर को हुई JEE परीक्षाओं में आवेदन करने वाले 26% स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं नहीं दीं. देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली इस परीक्षा के आंकड़े बताते हैं कि इस बार दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया. 

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ 8.58 लाख आवेदकों में सिर्फ़ 6.35 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी . आवेदन करने वाले 74% आवेदकों ने ये परीक्षा दी. इसका मतलब 2.23 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया. 

यह आंकड़ा इस बात की गवाही देता है कि कोविड से पहले एग्जाम देने वालों की संख्या ज्यादा थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2019 में जेईई (मेन) के लिए उपस्थिति 94.11%, अप्रैल 2019 में 94.15% और इस साल जनवरी में 94.31% थी. 

जनवरी 2019 में 94.11%
अप्रैल 2019 में 94.15%
जनवरी 2020 में 94.31% 
सितंबर 2020 में 74% उम्मीदवारों ने JEE परीक्षाएं दीं .

बता दें क‍ि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं.

Advertisement

डायरेक्ट आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें.

बता दें, जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर के बीच किया गया था. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और परीक्षा तय की गई तारीखों पर ही आयोजित की गई.

अब आंसर की जारी हो गई है, ऐसे में छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं.  

JEE Main 2020: जानें- कैसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- 'View Question Paper And Challange Answer Key’ link' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 4- आंसर की आपके सामने होगी. उसमें मांगी गई जानकारी भरें.

उम्मीदवार जेईई मेंस 2020 आंसर की के खिलाफ ऑनलाइन ऑब्जेक्शन के लिए लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement