scorecardresearch
 

JEE Main Exam Pattern 2022: दो दिन बाद होंगे एग्जाम, जानें कैसा होगा पैटर्न

JEE Main Exam Pattern 2022: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 23 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. देश भर के 501 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 22 शहरों में एनटीए जेईई मेन एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
प्रतीकात्मक फोटो (getty)

NTA JEE Main Exam Pattern: जेईई मेंस 2022 के एग्जाम 23 से 29 जून के बीच देशभर में आयोजित किए जाने हैं. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

JEE Main 2022: एनटीए जेईई मेन बीई, बीटेक पेपर, पहला पेपर 1 के रूप में आयोजित करेगा.  वहीं, बी-आर्क और बीप्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2 ए और पेपर 2 बी के रूप में आयोजित किए जाएंगे. 

जेईई मेन 2022 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, बीटेक, बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और संख्यात्मक प्रश्न होंगे.  वहीं, बीई, या बीटेक, पेपर में तीन खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित, के तीन प्रश्न होंगे. इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे, बी-आर्क पेपर, या जेईई मेन पेपर 2 ए में तीन खंड गणित, योग्यता परीक्षण और ड्राइंग में होंगे. बी-प्लानिंग पेपर, या जेईई मेन पेपर 2बी में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना-आधारित प्रश्न शामिल होंगे. 

बता दें क‍ि जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 23 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. देश भर के 501 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 22 शहरों में एनटीए जेईई मेन एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

JEE Main 2022: हुए हैं पैटर्न में बदलाव
JEE main 2022 एग्जाम में सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के 20 प्रश्न होंगे और ये सभी MCQ फॉर्मेट में होंगे. सेक्शन B में न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 प्रश्न होंगे. बता दें क‍ि NTA ने प्रश्नों की संख्या 75 से बढ़ाकर 90 कर दी थी, और उम्मीदवारों को सेक्शन B में किन्हीं पांच प्रश्नों का प्रयास करना था. इस साल सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा, बता दें कि पिछले साल कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

 

 

Advertisement
Advertisement